उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रैंड होटल आगरा में हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
उस्ताद जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रैंड होटल आगरा में आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें हरिओम माहौर ,डॉ नीलू शर्मा ,शिव शंभू कपूर ने तबला वादन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
हारमोनीयम पर संगत रविंद्र तलेगांवकर ने की सुधीर नारायण और साथियों ने रहें ना रहे हम महका करेंगे बन के कली गीत प्रस्तुत किया संचालन करते हुए सुशील सरित ने कहा तबले का गुलिस्तां थे जाकिर हुसैन साहब /लय ताल आशना थे जाकिर हुसैन साहब. श्री अरुण डंग अरविंद कपूर , डॉक्टर लवली शर्मा ने इस अवसर पर उनकी उनकी स्मृतियां ताजा कीं। केन्द्रीय पंचायत मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल, padma bhushan Ajoy Chakraborty, प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा, ग़ज़ल गायक हरिहरन और अमेरिका के तबला वादक Avirodh Sharma एवं डीएम गाजियाबाद श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने इस मौके पर अपने संदेश द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डा. लवली शर्मा ,प्रेरणा तलेगांवकर, डॉ डी वी शर्मा, सदानंद ब्रह्मभट्ट, शुभ्रा तलेगांवकर, अरविंद कपूर, हेमा शर्मा ,विजय लक्ष्मी शर्मा, प्रमिला शर्मा, हरीश भदोरिया, सुधीर शर्मा ,चंद्रशेखर शर्मा, कर्नल शिव कुंजरू, ललिता कुंजरू, Dr SK chandra, मधुकर चतुर्वेदी, देव, सदानंद ब्रह्म भट्ट, देशदीपक, राज मैसी, विक्रम शुक्ला, अनिल शर्मा मनीष बंसल, khushi, gati, preeti, mahesh dhakad, harshit, aman, aditi, Anil sharma आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही धन्यवाद ज्ञापित किया सुधीर नारायण ने kiya.