दलित प्रधान की सीएम योगी से गुहार: दबंग इंस्पेक्टर से बचाओ

Oct 5, 2024 - 20:15
 0  34
दलित प्रधान की सीएम योगी से गुहार: दबंग इंस्पेक्टर से बचाओ
Follow:

दलित प्रधान की सीएम योगी से गुहार: दबंग इंस्पेक्टर से बचाओ

 फर्रुखाबाद। थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढ़िया निवासी ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान रजनेश कठेरिया उर्फ मोनू ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी से दबंग अत्याचारी इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह से बचाए जाने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान मोनू ने अपनी फरियाद सोशल मीडिया पर वायरल की है।

 मैं रजनेश कुमार उर्फ मोनू कठेरिया अपने पूरे होशोहवास में आम जनमानस को सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित करता हूं कि वर्तमान SHO कादरीगेट अमोद कुमार सिंह जो कि दलित और ब्राह्मण विरोधी विचारधारा से ग्रषित हैं। इनके सहयोगी हरिओम प्रकाश के द्वारा AC मांगने पर AC दिलाये जाने मे असमर्थता जताने पर तथा जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री जतिन प्रसाद से शिकायत करने पर मुझसे व्यक्तिगत रंजिश मानते हैं।

 जिस समय आमोद कुमार सिंह SHO मऊदरवाजा थे तब इन्होंने मेरे ऊपर कई फर्जी मुकदमें भी लिखे। यह ढिलावल निवासी पुलिस के दलाल प्रताप सिंह के बेहद करीबी है तथा वर्तमान समय के पुलिस के नये दलाल हुए ढिलावल के ही निवासी मोहम्मद शाहरुख खां जोकि PWD विभाग जनपद कन्नौज में मृत आश्रित आरक्षण में रोड रोलर परिचालक के पद पर नियुक्त है। जो राजनैतिक संरक्षण के चलते कभी भी विभाग मे काम करने नहीं जाता है वह ग्राम पंचायत की बेशकीमती जमीन मोहम्मद शाहरुख खान के कारीबी कसाइयों को कब्जा नहीं कराने से शाहरुख भी नाराज है।

सभी कारण हमने स्पष्ट कर दिये है मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से व जिले के सभी प्रसाशनिक अधिकारियों एवं जिले के पुलिस अधीक्षक जी को अवगत कराता हूं कि SHO आमोद कुमार उक्त दोनों दलालों के इशारे पर मुझे खुद या किसी अन्य थाने की पुलिस के माध्यम से किसी फर्जी घटना में गिरफ्तार कर या करा सकते हैं।