भाभी की खूबसूरती देखकर फ़िदा हुआ देबर, भाभी को पाने के लिए भाई को मार डाला

May 11, 2024 - 07:44
 0  689
भाभी की खूबसूरती देखकर फ़िदा हुआ देबर, भाभी को पाने के लिए भाई को मार डाला
Follow:

राजधानी दिल्ली की बाहरी जिला पुलिस ने नांगलोई में हुई एक युवक की हत्या केस को सुलझाते हुए मृतक के सगे छोटे भाई को गुरुवार को बिहार से गिरफ्तार किया है।

पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे और वह उससे शादी करना चाहता था, इसलिए उसने दिल्ली आकर बड़े भाई की हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने जब इस केस की जांच शुरू की तो इस मामले के तार दिल्ली से बिहार तक जुड़े मिले। जानकारी के अनुसार, 4 मई को नांगलोई के राव विहार स्थित घर में अमरजीत नाम के युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने इस संबंध में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच के लिए इंस्पेक्टर नरेंद्र और स्पेशल स्टाफ के एसआई संदीप श्योराण की टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू की और मृतक के करीब पांच दोस्तों और रिश्तेदारों की मोबाइल की लोकेशन खंगालनी शुरू की। भाई को फोन की लोकेशन इलाके में मिली स्पेशल स्टाफ ने मृतक के परिजनों की मोबाइल लोकेशन की जांच की।

इस दौरान पाया कि अमरजीत का छोटा भाई परमजीत 2 मई से 4 मई तक इलाके में ही घूम रहा था, लेकिन उसने पूछताछ में कहा कि वह इस दौरान पुणे में था। इस बीच जब उसे यह शक हो गया है कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है, वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा, लेकिन पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह बिहार के समस्तीपुर स्थित अपने घर आया हुआ था।

आरोपी से पूछताछ में पुलिस को मालूम हुआ कि 8 माह पहले ही अमरजीत की शादी हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी गांव में ही रहती थी। इस दौरान परमजीत के अपनी भाभी से अवैध संबंध बन गए और वह भाभी से शादी करना चाहता था। अमरजीत को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पत्नी को अपने पास दिल्ली लाने की तैयारी कर ली।

परमजीत को जब यह पता चला तो उसने भाई की हत्या करने का मन बना लिया। हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए वह 2 मई को चुपचाप गांव से दिल्ली आ गया। यहां आकर वह दो दिन तक भाई की गतिविधि पर नजर रखने लगा। फिर 4 मई की सुबह मौका पाकर उसने भाई की हत्या कर दी और शाम को ट्रेन पकड़कर बिहार के लिए रवाना हो गया।