Kasganj news रंजशन गौकशी की झूठी खबर का एस पी को दिया प्रार्थना पत्र, जांच में कोई तथ्य नहीं मिले
रंजशन गौकशी की झूठी खबर का एस पी को दिया प्रार्थना पत्र, जांच में कोई तथ्य नहीं मिले
कासगंज जनपद के विकास खंड अमाँपुर के ग्राम पंचायत करसाना के मौजूदा ग्राम प्रधान बदरुल हसन के खिलाफ गांव के ही एक व्यक्ति ने झूठा प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक कासगंज को इस आधार पर दिया कि मौजूदा ग्राम प्रधान बदरूल हसन अपनी ग्राम पंचायत में गोकशी की घटनाओं जैसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं जिसका मौके पर पुलिस व मीडिया के लोगों ने मौजूदा ग्राम प्रधान व गांव के लोगों से पूछताछ की तो इस तरीके की किसी घटना नहीं पायी गयी इस व्यक्ति ने मौजूदा ग्राम प्रधान के खिलाफ इस तरीके का प्रार्थना पत्र दिया उसका किसी बात को लेकर के मौजूदा ग्राम प्रधान से अनबन हो गई थी इसी से रुष्ट होकर उपरोक्त व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक कासगंज को इस तरीके की घिनौनी हरकत को अंजाम देने के लिए प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जबकि इस तरीके की किसी घटना का ग्राम पंचायत करसाना में नहीं पाया जाना देखा गया । प्रधान द्वारा अपनी वाइट में शिकायत कर्ता से अनबन का होना बताया गया है