अवैध प्लाटिंग नियति प्राधिकरण के अधिकारियों के लिए बनी धन उगाई का जरिया

Apr 17, 2025 - 17:11
 0  6
अवैध प्लाटिंग नियति प्राधिकरण के अधिकारियों के लिए बनी धन उगाई का जरिया

अवैध प्लाटिंग नियति प्राधिकरण के अधिकारियों के लिए बनी धन उगाई का जरिया

फर्रुखाबाद । अवैध प्लाटिंगो में बगैर लेआउट पास जोरों से चल रहा निर्माण कार्य , जिले विनियमित क्षेत्र में 170 अवैध प्लाटिंग की गई थी घोषित , 170 अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं को दिया गया था नोटिस , नोटिस जारी होने के बाद नियति प्राधिकरण के अधिकारी कार्रवाई न कर बनाते कमाई का जरिया , चार दिन पूर्व दो मजदूरों की अवैध प्लाटिंग के निर्माण में दबकर हुई थी मौत , नियति प्राधिकरण के जेई का भूमाफिया से पैसों का लेनदेन का कुछ दिन पूर्व ऑडियो हुआ था वायरल , जिलाधिकारी ने उमेश अग्रवाल की अवैध कॉलोनी की दो माह पूर्व जांच के दिए थे आदेश , विनियमित क्षेत्र के अधिकारियों के सांठ-गांठ के चलते अभी तक नहीं हुई जांच पूरी , फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र के विनियमित क्षेत्र का मामला