सोरों पुलिस ने लूट की घटना को बारदात देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।

Sep 5, 2023 - 08:39
 0  53
सोरों पुलिस ने लूट की घटना को बारदात देने वाले 01 अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार।
Follow:

 *अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की बडी कार्यवाही, दिनांक 04.09.2023 की शाम को लूट की घटना कारित करने वाले अभि0 को थाना सोरों पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 डिस्कवर मोटर साइकिल व लूटे हुए 01 लाख रुपये नकद बरामद ।*

कार्यवाही-

कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 04.09.2023 की शाम को 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोरों कासगंज रोड पर RTO ऑफिस के कट से थोडा आगे लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके संबंध में थाना सोरों पर मु0अ0स0 473/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा गंभीरता से लेकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी व घटना के शीघ्र खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में 02 टीम गठित की गई थी तथा शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जनपद में सघन चैकिंग अभियान चालू किया गया था इसी अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 04/05.09.2023 की रात्रि में समय करीब सुबह 04.00 बजे थाना प्रभारी निरीक्षक सोरों की पुलिस टीम द्वारा करवा देव चौराहा गंगा गढ रोड पर अपराध नियंत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी तभी होडलपुर की तरफ से 01 मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त दूरी से टार्च की रोशनी के इशारे से रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने अपनी मोटरसाइकिल का यू-टर्न लेकर भागने का प्रयास किया तो वह हडबडी में गिर गया और बदमाश के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरु कर दी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगने से वहीं गिर गया । पुलिस पार्टी द्वारा घायल बदमाश के पास जाकर देखा तो उसकी पहचान कमल सिंह राजपूत पुत्र शिवनारायन नि0 प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज के रुप में हुई । अभि0 के पास से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, 01 डिस्कवर मोटर साइकिल व 01 लाख रु0 नकद बरामद (लूटे हुए) बरामद किये गए हैं । *पूछताछ का विवरण-* अभि0 से पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा अपना जुर्म कबूलते हुए बताया गया कि अभि0 व उसके साथियों ने ही मिलकर 04.09.2023 की रात्रि में थाना सोरों क्षेत्र में व्यवसायी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा ये जो पैसे बरामद हुए है ये भी लूटे हुए हैं । पूछताछ के आधार पर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है । पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सोरों पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

 *गिरफ्तार अभियुक्त –*

  1. कमल सिंह राजपूत पुत्र शिवनारायन नि0 प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज कासगंज बरामदगी का विवरण-
  2. • 01 अवैध तमंचा 315 बोर • 01 खोखा कारतूस 315 बोर • 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर • 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर • 1,00,000/- रु0 नकद बरामद(लूटे हुए) पुलिस टीम का विवरण 1. प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र त्यागी थाना सोरो जनपद कासगंज । 2. उ0नि0 श्री तालेवर सिंह थाना सोरो जनपद कासगंज । 3. उ0नि0 श्री आबिद कुरैशी थाना सोरों जनपद कासगंज 4. हैका0 301 शीलेश कुमार थाना सोरो जनपद कासगंज । 5. है0का0 322 कृष्णकांत शर्मा थाना सोरो जनपद कासगंज । 6. है0का 52 गिर्राज किशोर थाना सोरों जनपद कासगंज 7. का0 958 टिंकू थाना सोरो जनपद कासगंज । 8. का0 158 राकेश कुमार थाना सोरो जनपद कासगंज । 9. का0 1107 भागीरथ थाना सोरो जनपद कासगंज 10. का0 280 सुखवीर थाना सोरों जनपद कासगंज 12. का0 919 आशीष राजपूत थाना सोरों जनपद कासगंज।
Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो