Etah News : दोस्त की पत्नी के इश्क में पागल, मिलकर करदी हत्या

Etah News : दोस्त की पत्नी के इश्क में पागल, मिलकर करदी हत्या

Feb 7, 2025 - 18:59
 0  319
Etah News : दोस्त की पत्नी के इश्क में पागल, मिलकर करदी हत्या
Follow:

एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 03 दिन पूर्व एक व्यक्ति का शव बरामद होने की घटना का किया गया सफल अनावरण। प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के हाथों कराई थी अपने पति की हत्या। पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार, मौके/निशानदेही पर मृतक का मोबाइल व आला कत्ल "ईंट" बरामद।

घटना* दिनांक 04.02.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत मरथरा मिरहची रोड के पास एक खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त राजेंद्र पुत्र रामप्रकाश उम्र करीब 35 वर्ष जाति धोबी निवासी महावर थाना ढोलना जनपद कासगंज करते हुए(जो कि वर्तमान में थाना कोतवाली नगर एटा क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था), प्राप्त तहरीर के आधार पर *मुअस– 41/2025 धारा 103(1), 238, 61(2) बीएनएस* पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी/अनावरण* उपरोक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा टीम गठित कर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात को निर्देशित किया गया।

दिनांक 07.02.2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित मृतक की पत्नी एवं प्रकाश में आए प्रेमी विजेंदर उर्फ भोला पुत्र परशुराम निवासी वाहनपुर थाना कोतवाली देहात, को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *मुख्य बिंदु* 1. अभियुक्त विजेंदर, मृतक राजेंद्र के साथ बेलदारी का कार्य करता था, और करीब 1.5 वर्ष से उसके घर आना–जाना था। 2. इसी दौरान मृतक की पत्नी एवं विजेंदर के बीच मधुर संबंध हो गए। 3. इस बात का पता जब राजेंद्र को चला तो उसने इसका विरोध किया व अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा, और विजेंदर के घर आने जाने पर नजर रखने लगा, और कई बार उसने विजेंद्र को मारने की धमकी भी दी थी।

4. प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे अपने पति को रस्ते से हटाने के लिए विजेंदर एवं मृतक की पत्नी ने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। 5. दिनांक 24.01.2025 को जब मृतक अपनी बहन के घर पाली मुकीमपुर अलीगढ़ से लौट रहा था तभी योजना के तहत मृतक की पत्नी ने इस बात की जानकारी विजेंदर को दे दी थी। 6. योजना के तहत विजेंदर ने राजेंद्र से फोन से संपर्क किया और कासगंज में उसको शराब पिलाने की कह कर मुलाकात की। 7. राजेंद्र को शराब पिलाने के बाद विजेंदर उसे मरथरा के पास सड़क किनारे सुनसान खेत में ले गया और उसके अत्यधिक नशे में होने का फायदा उठा कर वही पास पड़ी ईंट से उसके सिर पर वार कर के उसकी हत्या कर दी।

 8. किसी को शक न हो इस लिए मृतक की पत्नी ने अपनी ननद को साथ लेकर दिनांक 25.01.2025 को थाना पालीमुकीमपुर में अपने पति की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। 9. मिली जानकारी के अनुसार विजेंदर राजेंद्र की पत्नी से बार बार मिलने लगा । *गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता* 1. विजेंदर उर्फ भोला पुत्र परशुराम निवासी वाहनपुर थाना कोतवाली देहात। 2. मृतक की पत्नी