Kasganj news खेलते हुये 05 अभि0गण को किया गिरफ्तार,

Jan 31, 2025 - 08:26
 0  9
Kasganj news  खेलते हुये 05 अभि0गण को किया गिरफ्तार,
Follow:

अमांपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुये 05 अभि0गण को किया गिरफ्तार, कब्जे से 3850 रूपये व 52 ताश पत्ता बरामद ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अमांपुर पुलिस द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 05 अभियुक्तगण को माता मन्दिर के पास कस्वा अमाँपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध थाना अमांपुर पर मु0अ0स0 29/25 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार अभि0गण का विवरण- 01. जयकुमार पुत्र रामवीर निवासी मुरादनगर थाना अमांपुर जनपद कासगंज 02. सतीश पुत्र उदयराम निवासी ग्राम चीतरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज 03. अमर सिंह पुत्र सुखराम निवासी ग्राम चीतरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज 04. छोटे पुत्र वीरी सिंह निवासी ग्राम रामपुर थाना अमांपुर जनपद कासगंज 05. लटूरी सिंह पुत्र जयपाल निवासी वीनपुर कला थाना अमांपुर जनपद कासगंज बरामदगी - .3850/- रूपये नगद व 52 ताश पत्ता । पुलिस टीम- . चंचल सिरोही थानाध्यक्ष थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो