फर्रुखाबाद युवा महोत्सव ब्यूटी विन ब्रेन प्रतियोगिता में गोरखपुर की अनु सिंह उत्तर प्रदेश की प्रगति मिश्रा प्रिंसेज बनी
फर्रुखाबाद युवा महोत्सव ब्यूटी विन ब्रेन प्रतियोगिता में गोरखपुर की अनु सिंह उत्तर प्रदेश की प्रगति मिश्रा प्रिंसेज बनी
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की ब्यूटी विन ब्रेन प्रतियोगिता में गोरखपुर की अनु सिंह मिश उत्तर प्रदेश व बलिया की प्रगति मिश्रा उत्तर प्रदेश की प्रिंसेस बन गई। आज हुई प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार है। फर्रुखाबाद की माया पति ओम शुक्ला मिस्टर मॉडल फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद की लक्ष्य कश्यप मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिंस, फर्रुखाबाद के अनुज दुबे मिस्टर ग्रांड फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद के रायल अग्निहोत्री मिस्टर फर्रुखाबाद घोषित किए गए।
फर्रुखाबाद की रिया सिन्हा मिश फर्रुखाबाद, फर्रुखाबाद की शिल्पी गौतम फर्रुखाबाद की प्रिंसेज घोषित की गई फर्रुखाबाद के अभय तिवारी को मिस्टर कानपुर रीजन, फर्रुखाबाद के अभिषेक कटियार को मिस्टर कानपुर रीजन का प्रिंस एवं फर्रुखाबाद के शिवांक सिंह को मिस्टर मॉडल कानपुर रीजन का खिताब हासिल हुआ। फर्रुखाबाद के रितम कुलश्रेष्ठ मिस्टर उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद के आदर्श श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के प्रिंस घोषित किए गए। इटावा की रश्मि चौहान कानपुर रीजन की मिस बनी गोरखपुर की अनु सिंह मिश उत्तर प्रदेश व बलिया की प्रगति मिश्रा प्रदेश की प्रिंसेज घोषित की गई।
सोनभद्र की अलका केसरी मिश उत्तर प्रदेश (अर्थ) वाराणसी की कशिश पटेल मिश प्रिंटी उत्तर प्रदेश, पीलीभीत की अंजलि को गंगवार मिस ग्रांड उत्तर प्रदेश का खिताब मिला अयोध्या की प्रीति राजपूत मिश मॉडल उत्तर प्रदेश, लखनऊ की कृषिका यादव मिस प्रिंटी इंडिया, मध्य प्रदेश सिंगरौली की निधि तिवारी मिस इंडिया, प्रयागराज की सौम्या कश्यप मिस टीन उत्तर प्रदेश, कुशीनगर की सिद्धि चौहान मिश टीन इन इंडिया एवं फर्रुखाबाद की कंचन पालीवाल मिसेज घोषित की गई। कार्यक्रम के दौरान सपा से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले डॉक्टर नवल किशोर शाक्य अतिथि के रूप में लोग मौजूद रहे। उन्होंने विजयी प्रत्याशियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।