कासगंज ब्लॉक सिढ़पुरा की अटेवा कार्यकारणी का गठन करके नव नियुक्त पदधिकारियों का स्वागत माल्यापर्ण और मनोयनन पत्र देकर किया ।

Jul 30, 2024 - 16:32
 0  57
कासगंज ब्लॉक सिढ़पुरा की अटेवा कार्यकारणी का गठन करके नव नियुक्त पदधिकारियों का स्वागत माल्यापर्ण और मनोयनन पत्र देकर किया ।
Follow:

ब्लॉक सिढ़पुरा की अटेवा कार्यकारणी का गठन करके नव नियुक्त पदधिकारियों का स्वागत माल्यापर्ण और मनोयनन पत्र देकर किया ।

 जनपद कासगंज आज दिनांक 29 जुलाई को अटेवा कासगंज की मासिक बैठक सुमन कुरील के निवास आवास विकास कॉलोनी में हुई ।जिसमें सदस्यता ,पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में सोशल मीडिया का प्रयोग, अटेवा के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा , कार्यकारणी गठन पर चर्चा हुई जिसमें ब्लॉक सिढ़पुरा की कार्यकारणी का गठन हुआ ।ब्लॉक सिढ़पुरा की कार्यकारणी में राजेन्द्र चतुर्वेदी संरक्षक, देवेंद्र सिंह अध्यक्ष, चन्द्रदेव मंत्री पंकज तिवारी उपाध्यक्ष, योगेश यादव कोषाध्यक्ष, सौरभ बाबू गर्ग मीडिया प्रभारी और राकेश कुमार का सोशल मीडिया प्रभारी पद पर मनोयनन किया गया।बैठक में जिला संगठन मंत्री सुरजन सिंह का गृह जनपद मिर्चा पुर और राकेश गुप्ता का चित्रकूट ट्रांसफ़र होने पर विदाई दी गयी।सुरजन सिंह अटेवा कासगंज के गठन से ही जिला संगठन मंत्री थे पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में शुरू से ही अपना योगदान दे रहे थे। सभी नव नियुक्त पदधिकारियों का स्वागत माल्यापर्ण कर और मनोयनन पत्र देकर किया ।बैठक में योगेश यादव जिलाध्यक्ष, मलिखान सिंह पाल महा मंत्री, सुमन कुरील राधा प्यारी रावत ,श्रवण कुशवाह प्रदेश प्रवक्ता एकजुट,प्रमोद कुमार, उमेश दीक्षित, देवेंद्र कुमार, विनय , हेमलता ,विनीता, आमोद, जनरैल सिंह, राकेश बघेल,जितेंद्र सिंह, हर्षित यादव, आदि मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो