Etah News : माँ के प्रेमी से सम्बंध, बेटे ने दोस्तो के साथ मिलकर करदी माँ की हत्या, शव खेत गाड़ा

Etah News : माँ के प्रेमी से सम्बंध, बेटे ने दोस्तो के साथ मिलकर करदी माँ की हत्या, शव खेत गाड़ा

Jun 18, 2024 - 17:11
 0  600
Etah News : माँ के प्रेमी से सम्बंध, बेटे ने दोस्तो के साथ मिलकर करदी माँ की हत्या, शव खेत गाड़ा
Follow:

एटा । थाना सकरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ग्राम धर्मपुर में हुई महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण, माँ के चरित्र पर शक करने के चलते पुत्र ने साथियों संग दिया था घटना को अंजाम, पुत्र सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, निशानदेही पर खेत में गाड़ा हुआ शव बरामद।

 घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.06.2024 को वादी हरपाल सिंह पुत्र स्व० श्री गंगा सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर थाना सकरौली जनपद एटा द्वारा थाना सकरौली पर इस आशय की लिखित सूचना दी कि वादी के सौतेले भाई रमाशंकर ने अपनी माता श्रीमती सीमा देवी की हत्या कर अपने साथी नीरज व रामबाबू उर्फ भालू की मदद से शव को कहीं छिपा दिया है।

इस सूचना पर थाना सकरौली पर मु0अ0स0- 62/2024 धारा 302, 201 भादंवि बनाम 1. रमाशंकर पुत्र स्व० गंगा सिंह 2. नीरज पुत्र दुर्गपाल निवासीगण ग्राम धर्मपुर थाना सकरौली जिला एटा 3. रामबाबू उर्फ भालू पुत्र विजयपाल यादव निवासी नगला सियाराम थाना सकरौली जिला एटा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का विवरण - दिनांक 17.06.2024 को थाना सकरौली पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वॉंछित चल रहे अभियुक्त 1- रमाशंकर 2- नीरज तथा 3- रामबाबू उर्फ भालू को समय करीब 18.00 बजे सकरौली जलेसर रोड पर नगला उदी जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त रमाशंकर के खेत से मृतका श्रीमती सीमा का शव बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता - 1. रमाशंकर पुत्र स्व० गंगा सिंह निवासी ग्राम धर्मपुर थाना सकरौली जिला एटा 2. नीरज पुत्र दुर्गपाल निवासी ग्राम धर्मपुर थाना सकरौली जिला एटा 3. रामबाबू उर्फ भालू पुत्र विजयपाल यादव निवासी नगला सियाराम थाना सकरौली जिला एटा ।