Bride Groom Video: कार में बैठते ही दूल्हे को क्यों मारने लगी दुल्हन, मार मार कर चेहरा कर दिया लाल

Dec 21, 2023 - 20:34
 0  95
Bride Groom Video: कार में बैठते ही दूल्हे को क्यों मारने लगी दुल्हन, मार मार कर चेहरा कर दिया लाल
Follow:

Bride Groom Video: शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो हमेशा सोशल मीडिया पर छाए ही रहते हैं।

 कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी ग्रैंड एंट्री से धमाल मचा देते हैं. तो कभी उनके बीच स्टेज पर ही तकरार हो जाती है। मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो है तो शादी से ही जुड़ा मगर हर किसी के होश उड़ा रहा है. विवाह संपन्न होने के बाद विदाई का सीन चल रहा होता है।

 दूल्हा-दुल्हन जैसे ही कार में बैठते हैं उनके बीच अनबन हो जाती है. दूल्हा जैसे ही कुछ बोलता है दुल्हन बुरा मान जाती है और कार में ही उनकी धुलाई शुरू कर देती है. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो किसी को भी हिलाकर रख देगा।

 दूल्हे से चिढ़ गई दुल्हन वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा अपनी दुल्हन की विदाई करा रहा होता है. वो पहले से ही कार में बैठा होता है. कुछ देर बाद दुल्हन भी आकर बैठ जाती है. मगर दोनों के बीच एकाएक अनबन हो जाती है और दुल्हन मारे गुस्से के लाल हो जाती है।

 वो दूल्हे से इतना नाराज हुई कि दोनों हाथों से दूल्हे का मुंह दबोच लिया और कई बार सीट पर ही दे पटका. दुल्हन का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ उसने दू्ल्हे के मुंह पर कई चांटे भी रसीद कर दिए और बेचारे का मुंह ही सुजा दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है।

 दूल्हा अपनी दुल्हन से पिट कर चुपचाप बैठ गया। कार में ही बरसा दिए चांटे शादी से जुड़े इस वीडियो को देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है. नेटिजन्स भर-भरकर रिएक्शन इस वीडियो पर दे रहे हैं. इसे oosm.dance नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है।

 कैप्शन में लिखा गया है, 'भविष्य के लिए शुभकामनाएं। वीडियो पर आए कुछ कॉमेंट्स देखकर किसी की भी हंसी छूट रही है. वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है।