छोटे भाई ने बड़े भाई को कटोरे से पीट पीट कर करदी हत्या

Nov 15, 2023 - 17:39
 0  22
छोटे भाई ने बड़े भाई को कटोरे से पीट पीट कर करदी हत्या
Follow:

छोटे भाई ने बड़े भाई को टकोरे से पीट कर की निर्मम हत्या,दीपावली त्योहार की खुशियां मातम में बदली

कायमगंज/ फर्रुखाबाद नाली में गंदगी फैलाने की शिकायत पर छोटे भाई ने बड़े भाई को टकोरे से पीट कर निर्मम हत्या कर दी। ससुर को बचाने पहुंची पुत्रबधू भी घायल हो गई। आरोपी नाली में गंदगी फैलाने की पुलिस से शिकायत पर नाराज थे।

दीपावली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। मौत पर परिजनो में कोहराम मच गया। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव सलेमपुर टिलिया निवासी बुजुर्ग रामकिशन के घर के पीछे उसके छोटे भाई श्रीकृष्ण का घर है। नाली में गंदगी फैलाने को लेकर रामकिशन के पुत्र देव सिंह ने तहसील व कोतवाली में अपने चाचा श्रीकृष्ण की शिकायत की थी।

 समस्या पूरी तरह हल न होने पर शनिवार को उसने फिर नाली में गंदगी को लेकर शिकायत की थी, जिस पर कोतवाली से दो सिपाही गांव पहुंच कर दोनो पक्षों को यह समझा बुझाकर मामला शांत करा कर चले आए थे। रामकिशन के पुत्र देव सिंह का आरोप है कि पुलिस में शिकायत को लेकर उसके चाचा श्रीकृष्ण नाराज थे। उन्होंने उसकी पत्नी व दो पुत्रों के साथ मिलकर उसके पिता रामकिशन को घर में खीच कर पीटना शुरू कर दिया। वह गभीर घायल हो गए।

यह देख पुत्रबधू सियादेवी बचने पहुंची तो हमलावारों ने उसके साथ भी मारपीट की। इधर घटना की जानकारी जानकारी पुलिस को दी गई। घायलों को कोतवाली ले जाया गया। जहां से पुलिस अस्पताल ले गई। बुजुर्ग रामकिशन मौत हो गई। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया। दीपावली त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। मृतक के पुत्र देव व दूसरे पुत्र दुर्गा का रो रो कर बुरा हाल है।

हमले में घायल के मौत की जानकारी पर पुलिस कर्मियो में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी इंस्पेक्टर जेपी पाल ने सीओ समेत उच्चाधिकारियों के दी। मृतक के पुत्र ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।