आवास विकास लकूला फीडर फाल्ट होने की वजह से पूरे दिन वासियों को झेलनी पड़ी परेशानी
आवास विकास लकूला फीडर फाल्ट होने की वजह से पूरे दिन वासियों को झेलनी पड़ी परेशानी
रिपोर्टर के के वर्मा
फर्रुखाबाद आवास विकास में ओवरलोड होने की वजह से सुबह डिस्क पंचर हो जाने से आवास विकास के बासिंदो को परेशानी का सामना करना पड़ा शाम फिर वही स्थिति हुई जानकारी में आया फीडर में खराबी आने की वजह से समस्या से जूझना पड़ा सर्दी के मौसम में वैसे ही चारों तरफ जल्दी अंधेरा हो जाता है लाइट होने की वजह से तो वहां के नागरिक चलते-फिरते रहते हैं वह भी अंधेरा होने की वजह से घर में दुपक गए और लाइट का इंतजार करते रहे पता नहीं यह समस्या कब तक रहे बनी रहेगी देखते हैं बिजली विभाग इधर कब तक निदान करेगा