कासगंज/अमांपुर विधानसभा101 के सेक्टर 30 अर्जुन पुर कदीम के गांव थानपुर में बी0एस0 पी0 का एक दिवसीय कैडर हुआ सम्पन।
अमांपुर विधानसभा101 के सेक्टर 30 अर्जुन पुर कदीम के गांव थानपुर में बी0एस0 पी0 का एक दिवसीय कैडर हुआ सम्पन। कासगंज/अमांपुर में आज एक दिवसीय कैडर का आयोजन हुआ जिसमें माननीय गोरेलाल जाटव द्वारा संविधान व डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में जन मानस को रूबरू कराते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने की नसीहत दी लोकसभा चुनाव 2024 में बी0एस0पी0 को हर कार्यकर्ता बूथ लेवल से लेकर सेक्टर तक विजयी बनाने का काम करे तो मेरा मानना है कि पुनः से हम सभी का सपना पूरा हो और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का मिशन भी पूर्ण हो।माननीय कांशीराम जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए सभी को अग्रणी भूमिका निभा ने को कहा कैडर में बहुजन समाज पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर सभी ने पार्टी के कार्य को ईमानदारी व सहन शीलता से करने को कहा जिलाध्यक्ष डी0पी0 राना ने सभी बूथ अध्यक्ष व सेक्टर अध्यक्ष को छुटपुट बैठक कर लोगों को जागरूकता अभियान चला कर कार्य को करने पर प्रकाश डाला हर जगह कैडर कैम्प लगा कर बहुजनों व ओबीसी सभी को गले लगाने का कार्य हर पार्टी का कार्यकर्ता को करना होगा। हर सप्ताह या माह में एक प्रशिक्षण के रूप में ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर होना नितांत आवश्यक है जिसमें जागरूकता अभियान चला कर आने वाले समय में हर कदम सफलता के लिए उठाए बी0एस0पी0 युवा नेता राजकपूर बौद्ध ने लोगों को बहुजन समाज पार्टी के बारे में जागरूक किया और कार्यों पर प्रकाश डाला और सभी को एकजुट रहकर पार्टी को आगे बढ़ने का कार्य करना है आज बहुजन समाज पार्टी को हवा की जरूरत है मैं यह चाहता हूँ कि हर ग्राम गली कूचे में मा0कांशीराम के विचारों से लोगों को अवगत करवाया।अमांपुर विधानसभा 101 के सेक्टर 30 अर्जुनपुर कदीम के ग्राम थानपुर में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ जिसमें बीएसपी जिलाध्यक्ष डीपी सिंह राना,जिला प्रभारी कमल बौद्ध,बीएसपी युवा नेता राजकपूर बौद्ध व विधानसभा अध्यक्ष श्री लालबहादुर शास्त्री, विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार निर्मल, विधानसभा सचिव धर्मवीर भारती, सतेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रधान राजवीर सिंह,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बचान सिंह, अभिलाख सिंह, अमर सिंह, सेक्टर अध्यक्ष महेश चंद्र जाटव,चोबसिंह सहित अन्य ग्राम गामीण उपस्थित रहे ।