Farrukhabad News : सिपाहियों की प्रताड़ना से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Farrukhabad News : सिपाहियों की प्रताड़ना से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Jul 15, 2025 - 16:01
 0  93
Farrukhabad News : सिपाहियों की प्रताड़ना से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद । पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या *चौकी के सिपाही जसवंत यादव महेश उपाध्याय ,दिलीप पर रिश्वतखोरी व थर्ड डिग्री देने का पेट पर लिखा सुसाइड नोट* *युवक दिलीप ने अपनी पैंट पर पुलिस के सिपाहियों की प्रताड़ना का लिखा सुसाइड नोट* *मृतक युवक दिलीप की पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में दिया था प्रार्थना पत्र* *चौकी के सिपाहियों ने युवक को चौकी में बुलाकर 50 हजार की मांग*

*मृतक दिलीप ने 50 हजार देने में दिखाई असमर्थता* *चौकी के सिपाही जवनेश यादव व महेश ने युवक को दी थर्ड डिग्री* *पीड़ित परिजनों ने सिपाहियों पर 40 हजार रिश्वत लेकर छोड़ने का लगाया आरोप* *पुलिस की थर्ड डिग्री व रिश्वतखोरी से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या* *युवक की आत्महत्या से पेट पर लिखे गए सुसाइड नोट से पुलिस की कर्यशैली पर उठे सवाल* *अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं* *थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के छेदा नगला का मामला*