रैंप पर Natasha Stankovic ने खोले स्कर्ट के बटन, देखकर चौंक गया Rumored BF!

Hardik Pandya से तलाक के बाद Natasha Stankovic लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं और उनके लुक्स व स्टाइल को लेकर फैंस अक्सर तारीफ करते नजर आते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ बोल्ड बिकिनी फोटोज शेयर कर इंटरनेट का टेंपरेचर बढ़ा दिया है। उनके स्टनिंग अवतार ने सभी का ध्यान खींचा है।
Rumored बॉयफ्रेंड और बेटे के साथ दिखीं Natasha
अब एक बार फिर Natasha चर्चा में आ गई हैं, इस बार एक रैंप वॉक को लेकर। ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में Natasha गॉर्जियस लग रही थीं। इस खास मौके पर उनका बेटा अगस्त्या और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड Alexander Alex भी उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे। दोनों Natasha के लिए काफी एक्साइटेड नजर आए।
रैंप पर Natasha का बोल्ड अंदाज़
रैंप वॉक के दौरान Natasha ने कुछ ऐसा किया कि सभी चौंक गए। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वह धीरे-धीरे अपना श्रग उतारती हैं और फिर स्कर्ट के बटन खोलने लगती हैं। पहले तो लोग शॉक्ड रह गए, लेकिन जैसे ही उनका फाइनल लुक सामने आया, सब बस तारीफ करते रह गए।
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस वीडियो पर यूजर्स का भी जमकर रिएक्शन आया है। एक यूजर ने लिखा, “वाह! Natasha भाभी का नया अवतार देख कर तो होश उड़ गए।” दूसरे ने कहा, “पहले तो लगा पता नहीं क्या करने वाली हैं, लेकिन अंदाज़ वाकई यूनिक था।” वहीं एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “ये स्टाइल तो जाह्नवी कपूर से इंस्पायर्ड लग रहा है!”