Kasganj news जनपदीय पुलिस द्वारा 11 वारंटी अभियुक्तगण किये गिरफ्तार।

Feb 10, 2025 - 21:23
 0  7
Kasganj news जनपदीय पुलिस द्वारा 11 वारंटी अभियुक्तगण किये गिरफ्तार।
Follow:

वारंटी अभि0गण के विरुद्ध कासगंज पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, जनपदीय पुलिस द्वारा 11 वारंटी अभियुक्तगण किये गिरफ्तार, मा0 न्यायालय के समक्ष किया पेश ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा-04, थाना ढोलना पुलिस द्वारा-02, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा-02, थाना पटियाली/अमांपुर पुलिस द्वारा-01-01, अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । माननीय न्यायालय से उपरोक्त अभि0गण के गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे, जो न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । गिरफ्तार वारण्टी अभि0गण का विवरण-- थाना सिढ़पुरा— 1. कालीचरन पुत्र जीवाराम निवासी ग्राम समौठी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । 2. हुकुम सिंह पुत्र कालीचरन निवासी उपरोक्त । 3. रामसखी पत्नी कालीचरन निवासी उपरोक्त । 4. अनूप पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम सैलोट थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज। थाना गंजडुण्डवारा- 5. जयवीर सिंह पुत्र मौहर सिंह निवासी ग्राम गिलौली थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज। 6. चन्द्रभान पुत्र पातीराम निवासी ग्राम वरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । थाना ढोलना- 7. रामप्रकाश पुत्र सरनाम सिंह निवासी वहटा थाना ढोलना जनपद कासगंज । 8. भूपाल सिंह पुत्र सरनाम सिंह निवासी उपरोक्त । थाना –कासगंज 9. कल्लू पुत्र इकवाल निवासी मौहल्ला नबाब गली न्यारियान थाना व जनपद कासगंज । थाना अमांपुर- 10. लटूरी उर्फ राहुल पुत्र दिवासीलाल निवासी ग्राम मझौला थाना अमांपुर जनपद कासगंज । थाना पटियाली— 11. भोले दुबे पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम वीनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो