Kasganj news जनपदीय पुलिस द्वारा 11 वारंटी अभियुक्तगण किये गिरफ्तार।
वारंटी अभि0गण के विरुद्ध कासगंज पुलिस की प्रभावी कार्यवाही, जनपदीय पुलिस द्वारा 11 वारंटी अभियुक्तगण किये गिरफ्तार, मा0 न्यायालय के समक्ष किया पेश ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश कुमार भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा-04, थाना ढोलना पुलिस द्वारा-02, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा-02, थाना पटियाली/अमांपुर पुलिस द्वारा-01-01, अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । माननीय न्यायालय से उपरोक्त अभि0गण के गिरफ्तारी वारंट जारी हुए थे, जो न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे एवं गिरफ्तारी से बच रहे थे । गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । गिरफ्तार वारण्टी अभि0गण का विवरण-- थाना सिढ़पुरा— 1. कालीचरन पुत्र जीवाराम निवासी ग्राम समौठी थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । 2. हुकुम सिंह पुत्र कालीचरन निवासी उपरोक्त । 3. रामसखी पत्नी कालीचरन निवासी उपरोक्त । 4. अनूप पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम सैलोट थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज। थाना गंजडुण्डवारा- 5. जयवीर सिंह पुत्र मौहर सिंह निवासी ग्राम गिलौली थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज। 6. चन्द्रभान पुत्र पातीराम निवासी ग्राम वरा थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । थाना ढोलना- 7. रामप्रकाश पुत्र सरनाम सिंह निवासी वहटा थाना ढोलना जनपद कासगंज । 8. भूपाल सिंह पुत्र सरनाम सिंह निवासी उपरोक्त । थाना –कासगंज 9. कल्लू पुत्र इकवाल निवासी मौहल्ला नबाब गली न्यारियान थाना व जनपद कासगंज । थाना अमांपुर- 10. लटूरी उर्फ राहुल पुत्र दिवासीलाल निवासी ग्राम मझौला थाना अमांपुर जनपद कासगंज । थाना पटियाली— 11. भोले दुबे पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम वीनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज ।