युटुब द्वारा गोल्डन बटन के पुरस्कार देकर किया समानित
पत्रकार के पुत्र को युटुब द्वारा गोल्डन बटन के पुरस्कार देकर किया समानित
शमशाबाद फर्रुखाबाद। पत्रकार के पुत्र को युटुब द्वारा गोल्डन बटन के पुरस्कार से सम्मानित परिजनों में खुशियों की लहर बधाईयों का तांता इससे में भी पत्रकार के पुत्र को यूट्यूब द्वारा सिल्वर बटन के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जानकारी के अनुसार शमशाबाद नगर के मोहल्ला दल मीर खां निवासी एवं लखनऊ से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार महेश वर्मा के पुत्र अमन वर्मा को युटुब द्वारा सिल्वर बटन का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया उधर गोल्ड बटन का पुरस्कार मिलने पर जहां एक ओर घर परिवार में खुशियो का माहौल देखा जा रहा बही दूसरी ओर शुभ चिंतकों इष्ट मित्रों तथा रिश्तेदारों एवं दोस्तों द्वारा बधाई देने का क्रम जारी है। पुत्र को यूट्यूब द्वारा गोल्ड बटन से सम्मानित किए जाने को लेकर पत्रकार महेश वर्मा ने खुशियां जताते हो कहा यह सब पुत्र की मेहनत का नतीजा है जो यूट्यूब द्वारा गोल्ड बटन से का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मालूम रहे अमन वर्मा ने यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वीडियो अपलोड कर यह लोकप्रियता हासिल की आखिरकार मेहनत रंग लाई और यूट्यूब द्वारा गोल्ड बटन का पुरस्कार देकर सम्मानित किया पेशे से पत्रकार अमन वर्मा के पिता महेश वर्मा ने ने बताया यह पुरस्कार 10 लाख सब्सक्राइब होने पर मिलता है चैनल की लोकप्रियता बढ़ाने की सूचना क जंगल में आग की तरह फैल गई और यूट्यूब द्वारा गोल्ड बटन से सम्मानित किया गया गोल्ड बटन मिलने के बाद अमन वर्मा को बधाई देने वालों का क्रम लगातार जारी है पुत्र की कामयाबी से खुश पत्रकार महेश वर्मा ने बताया उन्हें उम्मीद नहीं थी पुत्र यूट्यूब से सम्मानित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेगा मालूम रहे ऐसे पूर्व में भी अमन वर्मा को यूट्यूब द्वारा सिल्वर बटन का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है