बुआ से मिलन आये रात में करिया करिया कपड़े पहने हुए थे, छात्रा का शव अर्धनग्न चारपाई पर पड़ा
बुआ से मिलन आये रात में करिया करिया कपड़े पहने हुए थे, छात्रा का शव अर्धनग्न चारपाई पर पड़ा
Kanpur News : कानपुर के बिल्हौर मे छात्रा की हत्या की जांच में जुटी पुलिस ने जब साथ सोई मासूम से पूछताछ की तो उसने एक युवक के देर रात घर आने की बात बताई। मासूम में पुलिस से कहा कि रात में करिया-करिया कपड़े पहने एकजन रात म बुआ हियन आए थे, बुआ ने हमें मोबाइल दई के सुला दौ और चाय बनावन चली गईं, फिर हम सोय गई। मासूम की इस बयानों के आधार पर पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से संदिग्ध युवक को दबोच लिया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर मिले एक सफेद पदार्थ को जांच के लिए भेजा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार माता-पिता के जाने और भाईयों को परिवार संग घर से दूर रहने के चलते छात्रा का पूर्व परिचित उससे मिलने पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद युवक ने किशोरी के मुंह पर तकिया रखकर दबा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। चाय पीने के बाद बनाए संबंध, फिर कर दी हत्या युवक के घर आने के बाद छात्रा ने उसे चाय बनाकर पिलाई और खुद भी पी। पुलिस को मौके चाय बनाने में इस्तेमाल हुए बर्तन मिले हैं। साथ ही जिस चारपाई पर छात्रा अर्द्धनग्न हालत में मिली, वहां दो ताकिया भी पड़ी मिली। वहीं, घटना स्थल के समीप ही मृतका के कई कपड़े पड़े मिले। जान बचाने के लिए मृतका ने काफी संघर्ष भी किया।
हत्या करने वाला युवक मुख्य द्वार से घर में आया। पहले छत से प्रवेश करने की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में छत से प्रवेश के साक्ष्य नहीं मिले। वहीं, जहां पर छात्रा सोई थी, उसी के पास खिड़की के किनारे कई देशी शराब के खाली पाउच पड़े मिले। आशंका है कि हत्यारे ने पहले शराब भी पी, फिर वारदात को अंजाम दिया। झूठी शान के लिए हत्या के एंगल पर भी जांच छात्रा की हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग, गैंग रेप के अलावा झूठी शान के लिए हत्या किए जाने के भी एंगल पर पुलिस जांच में जुटी है। मृतका की भाभी और मां ने कई गंभीर आशंकाएं जताई हैं। वहीं, भाभी ने बताया कि बारात में सास-ससुर नहीं, पति व देवर भी गए थे।
मृतका की मां ने रोते हुए बताया कि सबसे छोटी बेटी होने के कारण व पूरे घर में सबकी चहेती थी। उसकी नजर कमजोर होने के कारण कुछ दिन पहले ही शिवराजपुर में जाकर डाक्टर दिखाकर उसका चश्मा बनवाया। रोते हुए कहा कि हाय चश्मा वहीं रखा है, जहां उनकी बेटी की हत्या की गई। अब चश्मा कौन लगाएगा व इंटर की परीक्षा कौन देगा। परिजनों ने पूरी घटना में एक से अधिक लोगों के संलिप्त होने की आशंका भी जताई है। परिजनों ने बीते वर्षों में उनके घर में चोरी की भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। शिवराजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर रात युवक ने दुष्कर्म के बाद छात्रा की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। उसका शव घर के भीतर अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। पड़ोसियों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर साक्ष्य जुटाए। एडिशनल सीपी हरीश चंदर भी पहुंच गए।
टीम को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। भतीजी से युवक के रात में घर आने की बात पता चलने पर देर शाम आरोपी युवक को भी धर दबोचा। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। शिवराजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी राजमिस्त्री के परिवार में पत्नी के अलावा दो विवाहित बेटे, चार बेटियां है। इसमें तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं, 17 वर्षीय चौथी बेटी एक निजी कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। छात्रा के पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम बेटी को घर में अकेला छोड़कर करीब 4 बजे वह पत्नी के साथ कानपुर देहात के असालतगंज स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने चले गए। अकेले होने पर छात्रा देर शाम पड़ोस में ही दूसरे घर में रहने वाले अपने बड़े भाई की चार साल की बेटी को घर ले आई थी।
शनिवार सुबह जब मासूम की मां उसे लेने पहुंची तो रोते हुए बेटी ने बुआ के न उठने की बात कही। मृतका की भाभी जब कमरे में पहुंची तो छात्रा का अर्धनग्न शव कमरे में चारपाई पर पड़ा था। ग्राम प्रधान की सूचना पर एसीपी व थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार शुरूआती जांच में दम घोटने के लिए तकिया का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि हुई है। मौके से मिले कुछ साक्ष्य दुष्कर्म की ओर इशारा कर रहे हैं। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि पुलिस ने मृतका के एक मित्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रविवार को छात्रा का डॉक्टरों पैनल और वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमाॅर्टम कराया जाएगा। दुष्कर्म की जांच के लिए स्लाइड भी बनाई जाएगी।