महिला दरोगा, बोली- मेरा इंस्पेक्टर पति रोज रात को..., सुनते ही लखनऊ पुलिस अलर्ट
महिला दरोगा, बोली- मेरा इंस्पेक्टर पति रोज रात को..., सुनते ही लखनऊ पुलिस अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला दरोगा रोते-रोते पुलिस स्टेशन पहुंची जहां उसने अपने ही इंस्पेक्टर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला दरोगा ने आरोप लगाया है कि उसके पति का संबंध उसकी जेठानी के साथ हैं, दोनों बिस्तर पर हर रोज अय्याशी करते हैं।
महिला कि यह बात सुनकर अफसरों के होश उड़ गए. महिला ने अपने जेठ पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं महिला दरोगा की शिकायत के बाद पुलिस इंस्पेक्टर पति और जेठ, जिठानी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. महानगर कोतवाली का यह पूरा मामला है. मिली जानकारी के अनुसार महिला दरोगा ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने एक बार अपने पति को जिठानी के साथ कमरे में आप्प्तिजनक हालत में अय्याशी करते हुए पकड़ा था। जब मैंने अपने पति से इस बात को लेकर विरोध जताया तो मेरी काफी पिटाई कर दी गई, साथ ही जिठानी ने पति के साथ मिलकर मेरे गले को दबाकर हत्या करने का भी प्रयास किया।
इतना ही नहीं मेरे पास जो जेवर थे वो भी मुझसे छीन लिए गए। पति और जिठानी कि जब इस करतूत को मैंने अपने जेठ को बताया तो उन्होंने मेरे बाल पकड़कर मेरे साथ अश्लीलता करने लगे. फिर तीनों ने मिलकर मुझे घर से बाहर निकाल दिया। महिला दरोगा ने बताया कि यह मेरी दूसरी शादी है, मेरे पहले पति की मौत हो चुकी है. मेरा एक बेटा भी है जो पहले पति से है। पति के मौत के बाद मैं अकेले पड़ गई थी तब मेरी मुलाकात एक इंस्पेक्टर से हुई, जो लखनऊ में तैनात थे. फिर हम दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद कुछ दिन तो सब कुछ काफी अच्छा रहा, मगर धीरे-धीरे मेरे पति का स्वभाव बदलने लगा।
फिर एक रोज रात को अचानक जब मेरी आंख खुली तो जिठानी के कमरे से अजीब आवाजें आ रहीं थी। जब मैं उठकर कमरे के पास गई तो मेरे पैंरों से जमीन खिसक गई, मैंनें देखा मेरे पति, जिठानी के साथ बिस्तर पर आप्पतिजनक हालत में थे। दरोगा महिला के शिकायत के बाद महानगर कोतवाली से पुलिस की टीम जांच में जुट गई।