Bulandshahar Crime : नाबालिग भतीजी को खण्डर में लेजाकर चाचा किया दुष्कर्म, किसी को बताया तो ...!

Bulandshahar Crime : नाबालिग भतीजी को खण्डर में लेजाकर चाचा किया दुष्कर्म, किसी को बताया तो ...!

Aug 16, 2024 - 08:18
 0  381
Bulandshahar Crime : नाबालिग भतीजी को खण्डर में लेजाकर चाचा किया दुष्कर्म, किसी को बताया तो ...!

UP बुलंदशहर। यौन शोषण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म कर दिया। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा है। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली ये घटना स्याना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा आठ की 13 वर्षीय छात्रा को रिश्ते का चाचा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। गांव में ही खंडहर हो चुके एक मकान में ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।

 घटना 10 अगस्त को हुई। पीड़ित छात्रा का पिता दूसरे जिले में प्राइवेट नौकरी करता है। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने छात्रा को धमका दिया कि किसी को बताया तो अंजाम बुरा होगा। इस पर छात्रा चुप रही, लेकिन 13 अगस्त को पीड़िता घर में ही रोने लगी तो मां ने कारण पूछा। इस पर बिलखते हुए पीड़िता ने मां को अपने साथ हुई दरिंदगी के बारे में बताया। मां ने फोन पर छात्रा के पिता को घटना के बारे में बताया।

वह 14 अगस्त की शाम छुट्टी लेकर घर पहुंचा और पीड़िते बेटी के साथ स्याना कोतवाली पहुंचा। आरोप है कि आरोपी के भाई ने फोन करके कहा कि थाने मत जाओ वरना अंजाम बुरा होगा। पीड़ित छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। स्याना कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट, बीएनएस 65/1, बीएनएस 351/3, बीएनएस 3/4 की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जनपद में पुलिस की तमाम सख्ती और प्रयास के बाद भी महिला उत्पीड़न और यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अभी दो दिन पहले अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में दस वर्षीय बच्ची के साथ एडीओ पीपी ने दुष्कर्म किया था।