Farrukhabad News : भुट्टा का लालच देकर युवक ले गया नाबालिग को मक्के के खेत मे किया कुकर्म

Farrukhabad News : भुट्टा का लालच देकर युवक ले गया नाबालिग को मक्के के खेत मे किया कुकर्म

Jun 30, 2024 - 18:49
 0  537
Farrukhabad News : भुट्टा का लालच देकर युवक ले गया नाबालिग को मक्के के खेत मे किया कुकर्म

फर्रुखाबाद। गांव के युवक ने बालक के साथ किया कुकर्म बालक अपने खेत में रखा रहा था मक्का की फसल गांव के युवक ने पहुंचकर भूट्टा तोड़ने के बहाने बालक को जबरदस्ती ले गया खेत के अंदर।

 बालक को खेत के अंदर ले जाकर युवक ने उसके साथ किया कुकर्म बालक के चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बालक को युवक के चंगुल से छुड़ाया ग्रामीणों के पहुंचने पर युवक धमकी देते हुए मौके से हुआ फरार ।

बालक ने घर पहुंच कर परिजनों को दी सूचना परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद? पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर थाने से भगाने का लगाया आरोप थाना कंपिल क्षेत्र के काछी नगला जिनवाह गांव का मामला है।