Etah : एटा होटल में लगी भीषण आग, गुप्ता पैलेस में बना धुआँ का गोला

Etah Gupta Palace(Hotel) on Fire: होटल गुप्ता पैलेस में लगी भीषण आग, धुआँ का बना गोला

May 15, 2024 - 18:07
May 15, 2024 - 19:21
 0  57

एटा बिग ब्रेकिंग...

माया पैलेस चौराहे पर स्थित होटल गुप्ता पैलेस में लगी भीषण आग धुआँ का बना गोला,

सूत्रों की माने तो शर्टसर्किट से लगी भीषण आग, भीषण आग की सूचना से आस पास मची अफरा तफरी,

आग लगने की सूचना पर पहुचे बनगांव चौकी इंचार्ज अनिरुद्ध सिंह   

अग्निश्मन अधिकारी केतन सिंह फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी,

शहर के माया पैलेस चौराहे स्तिथ होटल गुप्ता पैलेस में लगी भीषण आग,

सीएफओ ने बताया कि होटल में डक्ट में पीछे की तरफ से आग लगी और प्लास्टिक और फोम आदि में आग पकड़ने के कारण होटल में धुंआ ही धुआं भर गया था, जिससे सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी। आग लगने के समय होटल में लोग मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह से निकलकर अपनी जान बचाई।