Latest Haryanvi Song: अजय हुड्डा का नया गाना रिलीज, वीडियो पर व्यूज 11 लाख के पार

Latest Haryanvi Song: अजय हुड्डा का नया गाना रिलीज, वीडियो पर व्यूज 11 लाख के पार

May 5, 2024 - 08:33
 0  8

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने देने वाले लोकप्रिय एक्टर और सिंगर अजय हुड्डा अपने फैंस के लिए एक और गाने लेकर आए हैं. उनके इस गाने का नाम 'Love You Jaat' है. बाकी गानों की तरह ये गाना भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

इस गाने को Raj Mawar ने गाया है. गाने के लिरिक्स अजय हुड्डा ने लिखे हैं. बता दें कि इस वीडियो पर महज दो दिन में 11,00,548 व्यूज हो चुके हैं.

गाने को म्यूजिक Gulshan ने दिया है. अजय हुड्डा और ईशा शर्मा की जोड़ी जच रही है. गाने में दोनों की लव स्टोरी दिखाई गई है.  बाकी गानों की ही तरह इसमें भी अजय हुड्डा की दमदार पर्सनैलिटी ने लोगों का दिल लूट लिया है.

Read Also: 'बिल्डिंग तक आओगे…' बॉलीवुड की ग्लैमरस बाला Malaika Arora ने उड़ाई खिल्ली