माननीय अचल कुमार पालीवाल माननीय न्यायाधीश हाई कोर्ट का कासगंज आगमन पर स्वागत

May 3, 2024 - 20:12
 0  33
माननीय अचल कुमार पालीवाल माननीय न्यायाधीश हाई कोर्ट का  कासगंज आगमन पर स्वागत
Follow:

माननीय अचल कुमार पालीवाल माननीय न्यायाधीश हाई कोर्ट का कासगंज आगमन पर स्वागत

कासगंज। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति कासगंज के श्री कौशल किशोर सिंघल सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक के नेतृत्व में माननीय अचल कुमार पालीवाल माननीय न्यायाधीश हाई कोर्ट के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस नदरई गेट कासगंज पर आगमन पर स्वागत कार्यक्रम किया गया ।

इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं जनपद चेयरमैन राष्ट्रीय लोक शिकायत एवं जांच आयोग विजय राजपूत ने शाल उड़ाकर तथा सचिव एवं जेल पर्यवेक्षक उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति कौशल किशोर सिंघल ने प्रतीक चिन्ह देकर तथा मुन्नालाल मतवाला राष्ट्रीय कलाकार परिवार संघ ने पगड़ी पहनाकर कर तथा सी पी सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद किशन शक्ची जिला प्रभारी भारतीय।

 मानवाधिकार एसोसिएशन मंत्री मोहित अग्रवाल उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश वशिष्ट सोहनलाल बघेल आदेश कुमार पालीवाल संगठन मंत्री सत्य प्रकाश गहलोत सह मंत्री राजन कुमार कोषाध्यक्ष सुनील कुमार एवं यतेंद्र कुमार राघव एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के सभी पदाधिकारी ने फूलमाला पहनाकर माननीय न्यायाधीश का स्वागत किया।