Sherlyn Chopra Holi Look Viral: शर्लिन चोपड़ा ने ऐसे मनाई होली, फैन्स बोले- 'चूड़ियां पहनी हैं कपड़े भी पहन लेती,
Sherlyn Chopra Holi Look Viral: होली का खुमार सभी सेलिब्रिटीज के सिर चढ़कर बोला है। सभी स्टार्स ने होली पर जमकर पार्टी की, ऐसे में शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी पीछे नहीं रहीं।
शर्लिन चोपड़ा ने बीते दिन होली खेल लोगों का ध्यान खींच लिया। अब होली तो खत्म हो गई है लेकिन उनके चर्चे आज भी हो रहे हैं। दरअसल, होली पार्टी पर शर्लिन चोपड़ा कुछ ऐसे कपड़ें पहनकर आई थीं कि उन्हें देखने वालों कि भीड़ लग गई।
अब जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है तो यूजर्स भी शर्लिन का लुक देखकर होश खो बैठे हैं। होली पार्टी में ये क्या पहन आईं शर्लिन चोपड़ा? दरअसल, होली में शर्लिन की ड्रेस कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग थी। उन्होंने व्हाइट कलर का डीप नेक क्रॉप टॉप पहना था जिसमें वो अपना क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही थीं। इसके साथ न तो उन्होंने जीन्स पहनी और न ही शॉर्ट्स बल्कि कवर अप स्कर्ट जैसा कुछ पहना था।
इसका साइड स्लिट इतना ऊपर था कि लोग भी दंग रह गए। एक्ट्रेस का ये लुक कुछ ज्यादा ही सेंसुअस लग रहा है। अब सोशल मीडिया यूजर्स शर्लिन के कपड़ों को भद्दा बताकर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन पर नग्नता फैलाने का आरोप लगाया है। अब शर्लिन अपने इन छोटे कपड़ों को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं। शर्लिन के इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'कुछ पैसे अपनी ड्रेस पर भी खर्च कर लेती तो अच्छा होता।
एक ने लिखा, 'शर्म- हया सब छोड़ दी है फेमस होने के लिए ऐसी हरकतें करती है।' एक बोला, 'हे भगवान कुछ और पहन लेती।' एक यूजर ने टॉन्ट मारते हुए कहा, 'सोसायटी में अच्छा संदेश दे रही हैं मैडम।' किसी ने मजाक उड़ाते हुए सवाल किया, 'दीदी ये कौन- से वस्त्र हैं। एक ट्रोलर बोला, 'इसको कोई कपड़ें सिलवाकर दो।' एक बोला, 'इस औरत में शर्म नहीं है।
शर्लिन को लोगों ने सुनाई खरी-खोटी किसी ने तो ये भी लिखा है, 'जैसी चूड़ियां पहन रखी है वैसे ही कपड़े भी पहन लेती बेवकूफ औरत।' एक कमेंट आया, 'कौन-सा एलियन है ये?' एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये धोती किसकी पहन कर आ गई, आधी फटी हुई।
किसी ने कहा, 'ये सब देश को बदनाम कर रहे हैं।' एक शख्स ने लिखा, 'चूड़ियां पहनी हैं बहन कपड़े भी पहन ही लेती।' तो कुछ लोगों ने तो ये भी नोटिस किया कि शर्लिन को प्रोटेक्ट करने के लिए बीच में फीमेल सिक्योरिटी गार्ड को आना पड़ा।