मेरा एमएमएस लीक कर दिया..' Anjali Arora का छलका दर्द
अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया का एक जाना माना चेहरा हैं और उन्होने कंगना रनौत का शो लॉकअप भी किया था। लेकिन इस वक्त वो अपने वीडियोज से ज्याजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस वक्त एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें अंजली अरोड़ा ने रशियन के साथ जाने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और अपने लीक्ड एमएमएस पर भी खुलकर बात की है।
कंगना रनौत को लेकर अंजली अरोड़ा ने नाराजगी जाहिर की। अंजली अरोड़ा एक पॉडकास्ट पर थीं और उन्होने खुलकर बात की। अंजली ने कहा, ''जब मैं एक शो में थीं तो किसी ने मेरा डीप फेक एमएमएस बनाकर लीक कर दिया था। जिसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता था कि मेरा कोई डीपफेक वीडियो बाहर चल रहा है या कुछ हो रहा है। उसकी वजह से मैं बहुत ट्रामा में थी।'' बता दें कि अंजली अरोड़ा का ये बयान अब फिर से चर्चा में है। हालांकि अंजली ने काफी पहले बयान दिया था। अंजली ने इस दौरान काफी कुछ कंगना रनौत को लेकर भी कहा था। इस शो को कंगना रनौत की होस्ट कर रही थी और अंजली से उन्होने कई तीखे सवाल किए थे।
बता दें कि अंजली अरोड़ा अब काफी जल्दी शादी करने वाली है और लंबे समय से किसी को डेट कर रही हैं। इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ''भाई ये कच्चा बादाम क्यों डिफेंड कर रहे हो।'' एक ने लिखा, ''एआई वाकई में बहुत खतरनाक है।'' एक ने लिखा, ''हमें GTA 6 से पहले काचा बादाम का बचाव करने वाला बेला फैन पेज मिला।'' एक ने लिखा, ''यही थी एमएमएस में अब झूठ बोल रही है।'' इस तरह से लोग कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर अंजली अक्सर ट्रोल होती रहती हैं।