कासगंज पुलिस ने 08 अभियुक्तों को 120 लीटर व 87 क्वार्टर अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार। ।
अवैध शराब के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 08 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 120 लीटर व 87 क्वार्टर अवैध शराब बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में आगामी त्यौहार एवं लोकसभा निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद कासगंज पुलिस द्वारा 08 अभि0गण को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 120 लीटर व 87 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभि0गण के विरूद्ध सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है । गिरफ्तार अभि0गण – थाना सहावर – 1.मानपाल पुत्र प्यारे लाल नि0 ग्राम भिलोली थाना सहावर जनपद कासगंज । मु0अ0सं0- 80/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी – 50 लीटर अवैध कच्ची शराब । 2.गंगाराम पुत्र अशर्फीलाल नि0 ग्राम जमालपुर थाना सहावर जनपद कासगंज । मु0अ0सं0- 81/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी – 50 लीटर अवैध कच्ची शराब । थाना ढोलना – 3. टिंकू पुत्र भगवान सिंह नि0 ग्राम नगला डालचन्द थाना ढोलना जनपद कासगंज । मु0अ0सं0- 63/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी -10 लीटर अवैध कच्ची शराब । 4. ओमप्रकाश पुत्र खूबचन्द निवासी नगला नरायन मजरा भरसौली जंगल थाना ढोलना जनपद कासगंज मु0अ0सं0 65/24 धारा आबकारी अधि0 बरामदगी – 32 क्वार्टर अवैध देशी शराब थाना गंजडुण्डवारा- 5. गौरव पुत्र राजवीर सिंह नि0 कादरगंज रोड कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । मु0अ0सं0-72/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी – 20 क्वार्टर अवैध कच्ची शराब । थाना सोरों- 6. डिप्टी सिंह पुत्र भूदेव सिंह नि0 ग्राम नगला दल थाना सोरों जनपद कासगंज । मु0अ0सं0- 116/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी – 05 लीटर अवैध कच्ची शराब । थाना सिकन्दरपुर वैश्य- 7. विजय पुत्र धनपाल नि0 ग्राम रामताल थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज । *मु0अ0सं0-* 53/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम । बरामदगी – 05 लीटर अवैध कच्ची शराब । थाना अमांपुर – 8. सुखदेवी पत्नी कप्तान सिंह ग्राम जारई थाना अमांपुर जनपद कासगंज । मु0अ0सं0 64/24 धारा 60 आबकारी अधि0 बरामदगी – 35 क्वार्टर अवैध देशी शराब ।