सहावर चोरी की थ्रेशिग मशीन मय घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर सहित किया गया गिरफ्तार ।
वांछित अभि0गण को चोरी के माल सहित जनता के सहयोग से किया गिरफ्तार, चोरी की थ्रेशिग मशीन मय घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर सहित बरामद ।
वादी मुकदमा सन्तोष कुमार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम बाजनगर थाना सहावर जनपद कासगंज के द्वारा दिनांक 19.03.2024 को थाना सहावर पर रात्रि में अपना थ्रेशिग मशीन खेत से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करायी जो थाना पर मु0अ0सं0 77/24 धारा 379 भादवि बनाम 01.कालीचरन पुत्र प्रेमपाल 02. सोनू पुत्र प्रेमपाल निवासीगण ग्राम म्यासुर थाना सहावर जनपद कासगंज के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना की गयी । पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 01.कालीचरन पुत्र प्रेमपाल 02. सोनू पुत्र प्रेमपाल निवासीगण म्यासुर थाना सहावर जनपद कासगंज को जनता के सहयोग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है तथा अभि0गण के कब्जे से थ्रेशर मशीन मय घटना में प्रयुक्त महेन्द्र ट्रैक्टर को अन्दर 24 घण्टे बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभि0गण के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण • कालीचरन पुत्र प्रेमपाल निवासी म्यासुर थाना सहावर जनपद कासगंज • सोनू पुत्र प्रेमपाल निवासी उपरोक्त । बरामदगी- • एक ट्रैक्टर महेन्द्रा • एक थ्रेशर मशीन अभि0 सोनू का आपराधि इतिहास- • मु0अ0सं0 414/16 धारा 302/364/394/201/120बी भादंवि 3 (2)5 Sc st act थाना सहसवान जिला बदायूँ • मु0अ0सं0 485/16 धारा 307 भादंवि थाना सहसवान जिला बदायूँ • मु0अ0सं0 488/16 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सहसवान जिला बदायूँ • मु0अ0सं0 114/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सहसवान जिला बदायूँ • मु0अ0सं0 77/24 धारा 379/411 भादंवि थाना सहावर जनपद कासगंज *पुलिस टीम* 1. प्र0नि0 श्री लोकेश सिंह भाटी थाना सहावर जनपद कासगंज मय टीम ।