क्षेत्र में चोर मस्त पुलिस पस्त

Feb 3, 2024 - 20:14
 0  15
क्षेत्र में चोर मस्त पुलिस पस्त
Follow:

क्षेत्र में चोर मस्त पुलिस पस्त

शमशाबाद फर्रुखाबाद।

*महेश वर्मा*

खुडना खार गांव में चोरों ने बीती रात को जीने के सहारे घर में घुसकर कमरों के ताले तोड़कर लगभग 14 लाख रुपए की नगदी एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के मौके का बारीकी से निरीक्षण किया तथा पीड़ित को शीघ्र घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया पीड़ित गृह स्वामी ने पुलिस को नाम ज द चोरों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।

 शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव खु ड ना खार निवासी शिवराज सिंह गंगवार के घर बीती रात को चोर जीने के सहारे घर के अंदर घुसे और कमरों में लगे ताले तोड़कर अलमारी एवं बक्सों में र खी नगदी 14 लख रुपए एवं लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए घटना की जानकारी गृह स्वामी को सुबह हुई घटना की सूचना थाना पुलिस को दी ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा चोरी की घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने का पीड़ित गृह स्वामी को आश्वासन दिया गृह स्वामी शिवराज सिंह गंगवार की पुत्री भावना गंगवार ने पत्रकार महेश वर्मा को बताया की उसके घर पर उसके भाई की शीघ्र शादी होने वाली है उसकी ससुराल की तरफ से बुधवार को पीली चिट्ठी आई थी अंकुश एवं नकुल भाटी दो व्यक्ति मेरे पिता के साथ गेहूं बेचकर घर पर आए थे और उनको मालूम है कि मेरे रुपए एवं सोने चांदी की जेवरात कहां रखे हैं ।

इन लोगों ने मेरे घर पर बीती रात को चोरी की घटना की है इनके साथ में अदूपुर गांव के कुछ लोग भी शामिल हैं गृह स्वामी की पुत्री ने बताया कि उन्होंने इन चोरों के खिलाफ नामजद पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है अब देखना ही है पुलिस अपना काम कितनी ईमानदारी से और कितनी जल्दी इस घटना का पर्दा फाश करेगी।