जनपद कासगंज में DSP राजू निषाद के सहयोग से कई लाइब्रेरी संचालित हैं ।

Nov 6, 2023 - 18:22
 0  140
जनपद कासगंज में DSP राजू निषाद के सहयोग से कई लाइब्रेरी संचालित हैं ।
Follow:

जनपद कासगंज में DSP राजू निषाद के सहयोग से कई लाइब्रेरी संचालित हैं ।

 कासगंज DSP राजू निषाद जो कि बाँदा जनपद के एक साधारण से परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने जनपद कासगंज के ग्राम भगूपुरा, ताली आदि में लाइब्रेरियों की स्थापना करवाई है । उनकी काबिलियत का अंदाजा इसी बात से होता है कि साधारण परिवार से ताल्लुक रखने के बाबजूद कड़ी मेहनत के दम पर राजू निषाद ने PPS की परीक्षा पास की राजू निषाद उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में बतौर DSP सेवा दे रहे हैं। राजू निषाद के द्वारा बिना दहेज के डॉ पूर्वी निषाद से शादी करना भी चर्चा का केंद्र रहा व लोगों ने उनकी इस पहल को खूब सराहा। अपनी पुलिस सेवा में ईमानदारी के साथ -साथ DSP आम लोगों को आदर भाव से देखते हैं। DSP राजू ने आज तक किसी के भी घर का पानी तक नहीं पिया है बल्कि अपने घर का पैक खाना ही खाया है।राजू निषाद ने पहली लाइब्रेरी ग्राम भगूपुरा में खोली व अभी कई लाइब्रेरी खोलने का लक्ष्य है, जिसके लिए ग्राम प्रधान भगूपरा भीष्म पाल अमांपुर ने DSP राजू निषाद को दी लाइब्रेरी मेन की उपाधि, जज्बा कुछ कर गुजरने का हो तो कोई भी आपके रास्ते मे बाधा नहीं बन सकता।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो