चोरों के हौसले बुलंद ,नहीं थम रही चोरी की वारदातें।

Nov 5, 2023 - 17:40
 0  11
चोरों के हौसले बुलंद ,नहीं थम रही चोरी की वारदातें।
Follow:

चोरों के हौसले बुलंद ,नहीं थम रही चोरी की वारदातें।

 कासगंज जनपद के थाना सिंकद्रपुर वैश्य के ग्राम नगला नरपत का मामला जहाँ पर वीरेंद्र ने गेहूं की बबाई के लिए खेत की परेवट के लिए पानी की पम्प अपने खेत पर लगे बोरिंग पर लगाई थी ज्यादा रात होने की बजह से पानी की पम्प खेत पर ही छोड़ दी चोरों ने मौका पाकर पानी की पम्प की चोरी कर ली जब सुबह वीरेंद्र ने अपने खेत पर गेंहू की परेवट के लिए लगायी गई पानी पम्प की खोजबीन की तो चोरों द्वारा झाड़ी व झोपड़ी में पानी के पम्प का सामान पड़ा मिला । झोपड़ी में मिले चोरी के समान का की चोरी अरविंद कुमार पुत्र श्यामसिंह,चिंकू पुत्र मकरंदी,देवराज पुत्र पुन्नी नरपत नगला की झोपड़ी में मिला विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे डाली जिसकी शिकायत पीड़ित वीरेंद्र ने थाना सिकन्दर पुर वैश्य पुलिस की चोरों के हौसले बुलंद हैं वह पीड़ित के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा कर सकते हैं,तहरीर देकर पीड़ित ने उपरोक्त के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग की हैं।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो