बेड पर सोते ससुर को जिंदा जलाने का पति ने बनाया वीडियो

Nov 1, 2023 - 17:54
 0  133
बेड पर सोते ससुर को जिंदा जलाने का पति ने बनाया वीडियो
Follow:

Suspense: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है की वीडियो में दिखने वाली महिला अपने ससुर को जिंदा जलाने की कोशिश करती है। 

वहीं पति इस घटना का छुपके वीडियो बना लेता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले एक अखबार में आग लगाती है। फिर उस जलते अखबार को अपने ससुर के बेड पर फेंक देती है। 

इसी दौरान वीडियो बना रहा है पति वहां पहुंचता है और अखबार को जमीन पर गिरा देता है। इस दौरान महिला का ससुर बेड पर ही सोया हुआ था, अगर पति वहां नहीं पहुंचता तो बुजुर्ग की जलने से मौत भी हो सकती थी। फिर दोनों में काफी कहा सुनी हुई थी।