Sabse Sasta gas cylinder Chhattisgarh : देश मे सबसे सस्ता गेस सिलेंडर छत्तीसगढ़ 474 रुपये में

Nov 1, 2023 - 12:39
 0  199
Sabse Sasta gas cylinder Chhattisgarh : देश मे सबसे सस्ता गेस सिलेंडर छत्तीसगढ़ 474 रुपये में
Follow:

Sasta gas cylinder छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस निरंतर ऐलान कर रही हैं। चुनावी सभाओं में अब तक 17 ऐलान कर चुकी है।

वहीं आज ट्वीट कर सस्ता गैस सिलेंडर देने के संकेत दिए हैं। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि देश में सबसे सस्ता सिलेंडर छत्तीसगढ़ में मिलेगा। आज सिलेंडर का दाम 974 रुपए है, 500 रुपए कांग्रेस की सरकार देगी। तो सिलेंडर केवल 474 रुपए में मिलेगा। जिससे गरीबों को ज्यादा फायदा होगा उन्हें धुँए से मुक्ति मिलेगी।

आपको बता दें कि लगभग दो महीने पहले 30 अगस्त को मोदी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए घरेलू LPG सिलेंडर (LPG) की कीमत 200 रुपये घटा दी थी। जिसके पश्चात् दिल्ली में अब 14.2 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में मिलने लगा है। इधर रायपुर में सिलेंडर की कीमत 974 रुपए तक आ गई है। वहीं अब सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सरकार आने पर सस्ता सिलेंडर देने की घोषणा कर मास्टर स्ट्रोक खेला है।

जबकि अन्य पार्टियों को चुनाव से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है। चुनावी वादों के ऐलान पर छत्तीसगढ़ के सीएम एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "हमने 17 ऐलान किए हैं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी ने गारंटी भी दी है। भारतीय जनता पार्टी को कम से कम एक गारंटी देनी चाहिए थी... प्रधानमंत्री को उड़ान योजना के तहत बस्तर को जोड़ने वाली उड़ानों को रद्द करने तथा छत्तीसगढ़ में कई ट्रेनों को रद्द करने पर संज्ञान लेना चाहिए। जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।