डॉ ने ऑपरेशन के नाम पर लिए 3 हजार रुपये ओर गलत तरीके से काट दी नस

Oct 12, 2023 - 20:22
 0  12
डॉ ने ऑपरेशन के नाम पर लिए 3 हजार रुपये ओर गलत तरीके से काट दी नस
Follow:

एंबुलेंस पर चल रहे डॉक्टर प्रभात दिनकर ने ऑपरेशन के नाम पर लिए ₹3000 और गलत तरीके से भैंस के पैर का ऑपरेशन कर काटी नश

फर्रूखाबाद । ग्राम पंचायत महमूदपुर सिनौडा गांव तिलियागाड़ा थाना कपिल जनपद फर्रुखाबाद जहां के निवासी संघरतन पुत्र बलवीर जाटव की भैंस के पैर में सूजन थी एंबुलेंस गाड़ी नंबर 1962 हेल्पलाइन से डॉक्टर प्रभात दिनकर माय टीम के गांव तिलिया गाड़ा में कैंप लगाने आए थे पशु संबंधी निवारण करने की बात कही गई थी।

 जिसमें संघरतन ने अपनी भैंस की सूजन के बारे में बताया तो डॉक्टर प्रभात दिनकर ने टीम शाहिद भाई को देखा जाकर और कहा कि इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा तब यह ठीक होगी जिसमें पीड़ित संघरतन से ₹3000 की डिमांड की पीड़ित ने ₹3000 दे दिए और कहा कि मेरी भैंस ठीक होनी चाहिए डॉक्टर प्रभात दिनकर ने भैंस का ऑपरेशन किया और ऑपरेशन करते समय भैंस के पैर की नस कट गई जिससे ब्लड बंद ही नहीं हुआ पीड़ित ने डॉक्टर प्रभात दिनकर से कई बार रिक्वेस्ट की और पीड़ित थाना कंपिल गया तो थाना अध्यक्ष कंपनी ने पीड़ित को धमकाकर की तुझे हवालात में डाल देंगे भगा दिया।

 उसके बाद पीड़ित डिप्टी सीबीओ और सीबीओ के पास न्याय की गुहार लगाने गया लेकिन वहां भी न्याय नहीं मिला उसके बाद पीड़ित जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के पास गया लेकिन पीड़ित को जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के पास भी कोई न्याय नहीं मिला सभी अधिकारियों द्वारा गलत जवाब देकर के खाना पूर्ति कर दी जाती है लेकिन पीड़ित दर-दर भटक रहा है जबकि कैंप के डॉक्टर को पैसा नहीं लेना चाहिए था उन्होंने पीड़ित से ₹3000 लिए और उसके बाद भी सही से इलाज नहीं किया ।

पीड़ित विकलांग है जो कोई कामकाज भी नहीं कर सकता है उससे पैसे लेने के बाद उसकी भैंस की दुर्दशा कर दी 1962 पर चल रहे डॉक्टर प्रभात दिनकर एक बहुत ही बदतमीज टाइप का डॉक्टर है जो किसानों से सही से बात तक भी नहीं करता उसके बाद पीड़ित ने मीडिया का सहारा लिया अब देखना यह है कि मीडिया के सहारे पीड़ित को कितना न्याय मिलता है और डॉक्टर प्रभात दिनकर को कितनी सजा मिलती है।