Kasganj news अमांपुर में कैप लगाकर एसआईआर के भरे फार्म

Nov 30, 2025 - 23:17
 0  7
Kasganj news अमांपुर में कैप लगाकर एसआईआर के भरे फार्म

अमांपुर में कैप लगाकर एसआईआर के भरे फार्म

अमांपुर कस्बे में रविवार की सुबह अमांपुर नगर पंचायत व भाजपा ने शिविर आयोजित किए। कस्बे के बाराहद्वारी घंटाघर रामलीला स्टेज के पास संयुक्त रूप से‌ यह शिविर आयोजित हुआ। लगभग 200 फार्म प्राप्त किए गए व 105 फार्म वितरित किए गए। भारत निर्वाचन आयोग के तहत नगर पंचायत कर्मियों व बीएलओ के द्वारा एसआईआर के गणना प्रपत्रों को पूर्ण रूप से‌ भरा गया। तथा नगर वासियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध गई। अपने अपने प्रपत्र भरवाने के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में शिविर पर लोग पहुंच गए। और अपनी बारी आने पर वहां मौजूद नगर पंचायत कर्मियों और बीएलओ से फाॅर्म भरवाए। नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली खान व ईओ विनय कुमार शुक्ला ने मतदाताओं को जागरूक किया और गणना प्रपत्र भरवाने के लिए प्रेरित किया। इस शिविर में क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष चांद अली खान, ईओ विनय कुमार शुक्ला, लेखपाल राजेश यादव, लिपिक गोपाल कृष्ण शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री संजय सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष चित्तर सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता, सोनू गुप्ता, हिदेश सर्राफ, विवेक वर्मा, कंम्पयूटर ऑपरेटर शिवम शर्मा, बीएलओ सुनील यादव, बीएलओ कुलदीप कुमार, बीएलओ ओमकार यादव, बीएलओ मंयक सोलंकी, बीएलओ शीलेन्द्र कुमार, बीएलओ मुकेश बाबू, बीएलओ चरन सिंह, बीएलओ नेहा मिश्रा, बीएलओ सायरा, अनिल कुमार सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बीएलओ मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो