Delhi Terror Attack: लाल क‍िला ब्‍लास्‍ट आतंकी हमला, पुल‍िस ने संद‍िग्‍ध को दबोचा

Nov 11, 2025 - 09:22
 0  2
Delhi Terror Attack: लाल क‍िला ब्‍लास्‍ट आतंकी हमला, पुल‍िस ने संद‍िग्‍ध को दबोचा

दिल्ली के लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ धमाका आतंकी हमला है। शुरुआती जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि यह साधारण हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित ब्लास्ट था। सूत्रों के मुताबिक, एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जो धमाका होने के वक्त कार के अंदर मौजूद था। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में LNJP अस्पताल में भर्ती कराया है और उससे पूछताछ की तैयारी चल रही है. फॉरेंसिक टीमों को मौके से विस्फोटक पदार्थ, वायरिंग और बैटरी के टुकड़े मिले हैं, जिससे यह अंदेशा मजबूत हुआ है कि ब्लास्ट मैनुअली ट्रिगर किया गया था।

चश्मदीदों के अनुसार, धमाके के तुरंत बाद कार में आग लग गई और पास खड़ी तीन गाड़ियां भी चपेट में आ गईं. पूरे इलाके को सील कर NIA और स्पेशल सेल की टीमें जांच में जुट गई हैं. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है और पूरी जानकारी ली है। धमाके के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने एएनआई को बताया कि आज शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर एक धीमी गति से चल रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी थी, तभी उसमें अचानक धमाका हो गया। धमाके की वजह से पास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. कमिश्नर के मुताबिक, इस धमाके में कुछ लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेंसियां, FSL और NIA की टीमें मौके पर मौजूद हैं और हर एंगल से जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने यह भी बताया कि गृह मंत्री अमित शाह को लगातार जानकारी दी जा रही है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके को घेरा गया है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमाका आतंकी साजिश का हिस्सा था या किसी और वजह से हुई है।