कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में लव जिहाद के ऊपर इंटर की छात्राओं की हुई एक सभा
कन्या विद्यापीठ इंटर कॉलेज में लव जिहाद के ऊपर इंटर की छात्राओं की हुई एक सभा
कायमगंज/ फर्रुखाबाद। सभा को शिव शक्ति अखाड़ा के जिला फर्रुखाबाद के पालक सन्यासी ऋतिक जी ने संबोधित किया। उन्होंने छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट के उदाहरण के माध्यम से छात्राओं को समझाया कि कैसे विधर्मी भोली भाली हिंदू कन्याओं को लव जिहाद के माध्यम से फसाते हैं और फिर बाद में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर उन पर कैसे अत्याचार करते है।
उन्होंने रानी पद्मावती के जौहर का उदाहरण के बाद रानी लक्ष्मीबाई के उदाहरण से छात्राओं शास्त्र के साथ शस्त्र भी सीखने का आवाहन किया और कायमगंज में चल रहे शस्त्र प्रशिक्षण शिविर में आने का न्यौता दिया। सभा को कन्या विद्यापीठ की प्रधानाचार्य श्रीमती विश्व मोहिनी पाण्डेय, संतोष, मिश्रा जी, विश्व हिंदू परिषद की मातृ शक्ति की बहन प्रगति तिवारी जी, आकाश हिंदू जी, जिला सह गौ रक्षा प्रमुख बजरंदल और विश्व हिंदू परिषद के जिला गौरक्षा प्रमुख नूतन चतुर्वेदी जी ने भी संबोधित किया।





