IAS Yuvraj Marmat Love Story: आईपीएस पी मोनिका से लव मैरिज करने के बाद तलाकशुदा महिला ने मांगे डेढ़ करोड़

Sep 8, 2023 - 08:38
 0  32
IAS Yuvraj Marmat Love Story:  आईपीएस पी मोनिका से लव मैरिज करने के बाद तलाकशुदा महिला ने मांगे डेढ़ करोड़
Follow:

IAS Yuvraj Marmat Love Story: दो हफ्ते पहले आईपीएस पी मौनिका से लव मैरिज करने वाले आईएएस युवराज मरमट फिर सुर्खियों में है।

इस बार वजह पति-पत्‍नी और 'वो' का मामला है। खुद आईएएस ने एक तलाकशुदा महिला पर एफआईआर दर्ज करवाकर हनी ट्रैप व ब्‍लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। जयपुर के मुहाना पुलिस थानाधिकारी दिलीप कुमार के अनुसार आईएएस युवराज मरमट ने रिपोर्ट देकर बताया कि नई दिल्ली के राजेंद्र नगर में रहने के दौरान उनकी उस महिला से मुलाकात हुई थी।

दोनों में दोस्‍ती होने के बाद बातचीत हुआ करती थी। अब वह महिला आईएएस को कई मामलों में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। सोशल मीडिया पर बदनाम करने का डर भी दिखा रही है। आईएएस को रेप केस में फंसाने की धमकी आईएएस युवराज मरमट ने महिला पर आरोप लगाया कि वह तलाकशुदा महिला (नाम नहीं बताया गया) उन पर शादी करने या मुआवजे के तौर पर 1.50 करोड़ रुपये देने का दबाव बना रही है।

कथित तौर पर आईएएस को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। मरमट ने अपनी एफआईआर में यह भी आरोप लगाया कि महिला उन्‍हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। दिन में लगातार 10-20 बार कॉल करती है और धमकी देती है कि अगर उसने उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेगी।

महिला के परिवार पर भी आरोप मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला की वजह आईएएस युवराज मरमट मानसिक रूप से परेशान हैं। वे कहते हैं कि मैंने पूरे इलेक्ट्रॉनिक सबूत जांच के लिए पुलिस को दे दिए हैं। आरोपी महिला बहुत चालाक है। वह उनके खिलाफ साजिश रच रही है। महिला का परिवार उसके बारे में सब जानता है, मगर वे भी साजिश का हिस्‍सा हो सकते हैं।

कौन हैं IAS युवराज मरमट व IPS पी मौनिका? बता दें कि आईएएस युवराज मरमट राजस्‍थान के गंगापुर शहर के रहने वाले हैं। साल 2022 बैच के छत्‍तीसगढ़ कैडर में आईएएस हैं जबकि पी मौनिका साल 2022 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस हैं। पिछले दिनों इस आईएएस-आईपीएस की जोड़ी ने सादा तरीके से कोर्ट मैरिट की थी। शादी में महज 2000 रुपए खर्च किए।

 युवराज रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। छठे प्रयास में बने आईएएस बने युवराज बता दें कि आईआईटी-बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद युवराज मरमट ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। पांच बार फेल हुए और यूपीएससी 2021 में 458वीं रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ कैडर में आईएएस बने। इससे पहले इंडियन ऑयल कंपनी और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के साथ काम किया।