Kasganj news अन्तर्जनपदीय 03 मवेशी चोर गैंग के 23 अभि0गण को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार ।

May 5, 2025 - 15:59
 0  2
Kasganj news अन्तर्जनपदीय 03 मवेशी चोर गैंग के 23 अभि0गण को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार ।

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही । सर्विलांस, एसओजी के इनपुट पर थाना सोरों, सहावर व अमांपुर पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय 03 मवेशी चोर गैंग के 23 अभि0गण को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 02 पिक-अप (लोडर) गाड़ी, 01 ईको वैन, 05 भैंस, 02 बकरे, पशु काटने के उपकरण (छुरी, कुल्हाड़ी,,रस्सी,,बांक ) व नशीला पाउडर 7.400 कि0ग्रा0 एवं 25000/- रुपये नकद बरामद ।

कासगंज जनपद में हो रही मवेशी चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में मवेशी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने एवं चोरी हुये मवेशियों की घटनाओं के अनावरण हेतु जनपदीय सर्विलांस व एसओजी टीम को निर्देशित किया गया टीम द्वारा लगातार किये जा रहे सार्थक प्रयासों के क्रम में प्राप्त इनपुट के आधार पर जनपद के थाना सोरों, सहावर व अमांपुर की टीमों द्वारा की गयी कार्यवाही के क्रम में 03 अन्तर्जनपदीय शातिर मवेशी चोर गैंग के 23 अभि0 गण को दिनांक 05.05.2025 की रात्रि में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभि0गण अन्तर्जनपदीय शातिर मवेशी चोर हैं जिनके द्वारा आस पास के जनपद हाथरस, अलीगढ़, इटावा व कासगंज से की गयी मवेशी चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया है जो पशुओं को चोरी के बाद नशीला पाउडर खिलाकर पशुओं को नशे में कर बेच देते थे एवं मवेशियों को काटकर मीट भी सप्लाई करते थे । अभि0गण शातिर किस्म के मवेशी चोर हैं चोरी के वक्त जाग हो जाने पर मारपीट तक कर भाग जाते हैं । गिर0 अभि0गण संगठित होकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये मवेशी चोरी के अपराध कारित करते हैं, जिनका पूर्व से भी आपराधिक विवरण आस-पास के जनपदों के पुलिस थाना रिकार्ड में इंद्राज है । बरामद वाहनों की जांच की जा रही है बरामद ईको कार दिल्ली से चोरी किया जाना संज्ञान में आया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सभी अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभि0गण का विवरण-- थाना सोरों-- 1. बंटी पुत्र रोशन सिंह निवासी अकबरपुर थाना सासनी जनपद हाथरस । 2. रहीश उर्फ सिघानिया पुत्र सुलेमान निवासी चांदपुर थरौली थाना मलावन जनपद एटा । 3. आरिफ उर्फ मुल्ला पुत्र विशाल खां निवासी भोवतपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा । 4. कलुआ उर्फ दिगारा पुत्र झण्डू निवासी उमरायपुर थाना सिकन्द्राराउ जनपद हाथरस । 5. दिलशाद उर्फ बल्लू पुत्र हमीद खां निवासी उमरायपुर थाना सिकन्द्राराउ जनपद एटा । 6. जुबैर पुत्र बिलाल निवासी भोवतपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा । 7. पप्पू पुत्र बाबू निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर थाना जलेसर जनपद एटा । 8. फैसल पुत्र सकील निवासी मौहल्ला इस्लाम नगर थाना जलेसर जनपद एटा । बरामदगी-- एक गाड़ी मैक्स पिकअप लोडर, 01 भैंस, 02 बकरी, 15000/- रुपये व 2.700 कि0ग्रा0 नशीला पाउडर । आपराधिक इतिहास अभि0 बंटी पुत्र रोशन सिंह उपरोक्त-- 1. मु0अ0सं0 115/15 धारा 392/411 भादवि थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ । 2. मु0अ0सं0 102/18 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ । 3. मु0अ0सं0 339/15 धारा 392/411 भादवि थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस । 4. मु0अ0सं0 554/2018 धारा 379 भादवि थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 5. मु0अ0सं0 562/2018 धारा 392 भादवि थाना सादाबाद जनपद हाथरस । 6. मु0अ0सं0 76/2020 धारा 379 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस । 7. मु0अ0सं0 234/15 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सासनी जनपद हाथरस । 8. मु0अ0सं0 385/2018 धारा 379 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस । 9. मु0अ0सं0 544/2018 धारा 379 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस । 10. मु0अ0सं0 545/2018 धारा 307भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस । 11. मु0अ0सं0 549/2018 धारा 380 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस । 12. मु0अ0सं0 253/15 धारा 147/148/149 भादवि थाना हसायन जनपद हाथरस । 13. मु0अ0सं0 228/2025 धारा 303(2)/305/317(2) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासगंज । 14. मु0अ0सं0 051/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासगंज । 15. मु0अ0सं0 236/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज । आपराधिक इतिहास अभि0 दिलशाद उर्फ बल्लू पुत्र हमीद खां उपरोक्त-- 1. मु0अ0सं0 406/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस । 2. मु0अ0सं0 56/17 धारा 380/411भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । 3. मु0अ0सं0 57/17 धारा 379 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । 4. मु0अ0सं0 228/2025 धारा 303(2)/305/317(2) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासगंज 5. मु0अ0सं0 051/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना सोरों जनपद कासगंज 6. मु0अ0सं0 236/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सोरों जनपद कासगंज थाना सहावर-- 1. पप्पू उर्फ भूरा पुत्र जसौदी निवासी मानिकपुर थाना सहपऊ जनपद हाथरस । 2. सलमान पुत्र शहजाद निवासी नदरई थाना व जनपद कासगंज । 3. आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मौहल्ला मेवाती कस्बा व थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ । 4. नशीर पुत्र नूर मौहम्मद निवासी मौहल्ला मेवाती कस्बा व थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ । 5. निजामुद्दीन पुत्र जुम्मन खां निवासी मौहल्ला मेवाती कस्बा व थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ । 6. अमित उर्फ ख्वाजा पुत्र इलाहीबख्श निवासी शहबाजपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा । 7. मुशाहिद पुत्र मौहम्मद उमर निवासी मौ0 राजीव नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासगंज । *बरामदगी--* एक पिकअप गाड़ी, 02 भैंस, 03 रस्सियां, 10,000/- रुपये नकद व 02 कि0ग्रा0 नशीला पाउडर । आपराधिक इतिहास अभि0 पप्पू उर्फ भूरा पुत्र जसौदी उपरोक्त-- 1. मु0अ0स0 145/2019 धारा 398/401 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा । 2. मु0अ0स0 146/2019 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद एटा । 3. मु0अ0स0 148/2019 धारा 3 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद एटा । 4. मु0अ0स0 519/2017 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकन्दरा जनपद आगरा । 5. मु0अ0स0 44/2020 धारा 398/401 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । 6. मु0अ0स0 45/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । 7. मु0अ0स0 240/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि0 थाना अवागढ़ जनपद एटा । 8. मु0अ0स0 159/2009 धारा 356 भादवि थाना ढोलना जनपद कासगंज । 9. मु0अ0सं0 267/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 10. मु0अ0सं0 264/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 11. मु0अ0सं0 230/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 12. मु0अ0सं0 336/2025 धारा 303(2)/317(2) थाना व जनपद कासगंज 13. मु0अ0सं0 276/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज आपराधिक इतिहास अभि0 सलमान पुत्र शहजाद उपरोक्त-- 1. मु0अ0स0 255/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद कासगंज । 2. मु0अ0सं0 267/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 3. मु0अ0सं0 264/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 4. मु0अ0सं0 230/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 5. मु0अ0सं0 336/2025 धारा 303(2)/317(2) थाना व जनपद कासगंज 6. मु0अ0सं0 276/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज आपराधिक इतिहास अभि0 आरिफ पुत्र शब्बीर उपरोक्त-- 1. मु0अ0सं0- 31/22 धारा 379/411 भादवि थाना हाथरस गेट जनपद हाथरस । 2. मु0अ0सं0- 06/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना सासनी जनपद हाथरस । 3. मु0अ0स0- 26/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सासनी जनपद हाथरस । 4. मु0अ0सं0- 207/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सासनी जनपद हाथरस । 5. मु0अ0सं0 267/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 6. मु0अ0सं0 264/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 7. मु0अ0सं0 230/2025 धारा 305ए/317(2) बीएनएस थाना सहावर जनपद कासगंज 8. मु0अ0सं0 336/2025 धारा 303(2)/317(2) थाना व जनपद कासगंज 9. मु0अ0सं0 276/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सहावर जनपद कासगंज आपराधिक इतिहास अभि0 सलमान पुत्र सहजाद उपरोक्त-- 1. मु0अ0सं0 255/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना व जनपद कासगंज । थाना अमांपुर-- 1. रहीश पुत्र जुम्मन बंजारा निवासी मौ0 नूरुवाला कस्बा व थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ । 2. नौशाद उर्फ अन्नू पुत्र चन्द्रपाल बंजारा निवासी चमन नगरिया थाना अलीगंज जनपद एटा । 3. अरमान पुत्र बाबू खां निवासी वाजिदपुर थाना नारकी जनपद फिरोजाबाद । 4. सुहान उर्फ सुइया पुत्र शेरु बंजारा निवासी गोरखधाम कॉलोनी थाना छाता जनपद मथुरा । 5. सारिफ पुत्र हसीन निवासी मानिकपुर थाना सहपऊ जनपद हाथरस । 6. बबलू पुत्र इलायची निवासी बनूपुरा थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 7. शकील पुत्र सलीम निवासी नगला सुम्मेर थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 8. अरवान पुत्र सहजाद निवासी मौहल्ला शेखान कस्बा व थाना निधौली कलां जनपद एटा । बरामदगी-- एक ईको गाड़ी (दिल्ली से चोरी), 02 भैस, पशु काटने के उपकरण (छुरी, कुल्हाड़ी, बांक, रस्सी), 2.700 किग्रा0 अवैध नशीला पाउडर । आपराधिक इतिहास अभि0 नौशाद उर्फ अन्नू उपरोक्त-- 1. मु0अ0सं0 324/2021 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस । 2. मु0अ0सं0 321/2021 धारा 411/414 भादवि थाना सिकन्दाराराऊ जनपद हाथरस । 3. मु0अ0सं0 320/2021 धारा 307 भादवि थाना सिकन्दाराराऊ जनपद हाथरस । 4. मु0अ0सं0 82/2021 धारा 394/411 भादवि थाना मुरसान जनपद हाथरस । आपराधिक इतिहास अभि0 शकील पुत्र सलीम उपरोक्त-- 1. मु0अ0सं0 22/2022 धारा 307/419/420/467/468/471/504 भादवि व 207 एम0वी0 एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 2. मु0अ0सं0 216/2021 धारा 382 भादवि थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 3. मु0अ0सं0 68/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 4. मु0अ0सं0 323/2022 धारा 380/411 भादवि थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 5. मु0अ0सं0130/2025 धारा 305ए बीएनएस थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 6. मु0अ0सं0 136/2025 धारा 303(2)317(2) बीएनएस थाना अमांपुर जनपद कासगंज । 7. मु0अ0सं0 236/2025 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज ।

पुलिस टीम-- जगदीश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों जनपद कासगंज मय पुलिस टीम । प्रवेश राणा, प्रभारी निरीक्षक थाना सहावर जनपद कासगंज मय पुलिस टीम । सुमित त्रिपाठी, थानाध्यक्ष थाना अमांपुर जनपद कासगंज मय पुलिस टीम । प्रेमपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस जनपद कासगंज मय टीम । विनय कुमार शर्मा, प्रभारी एसओजी जनपद कासगंज मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो