Etah News : 4 जुआरी जुआ खेलते 11250 रुपए सहित गिरफ्तार
Etah News : 4 जुआरी जुआ खेलते 11250 रुपए सहित गिरफ्तार
एटा।थाना बागबाला पुलिस को मिली सफलता, थाना बागवाला पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 11250 रूपए व 52 ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ तथा सट्टे के विरुद्ध चलआए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान अवैध जुआ खेलते हुए 04 जुआरियों को 11250 रुपए व 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध मु0अ0स0 01/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिऱफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता जो जुआ खेलते पकड़े गए - 1. रामबाबू पुत्र देवदत्त शाक्य निवासी दुरियाथाना बागबाला एटा 2. रामवीर पुत्र किशोरीलाल निवासी नगला लायक थाना बागवाला जनपद एटा 3. अनिल कुमार पुत्र महेंद्रपाल निवासी नगला मढिया थाना बागवाला जनपद एटा 4. बंटू सिंह पुत्र महेशचंद निवासी नगला मढिया थाना बागवाला जनपद एटा।