ETah News : पुलिस मुठभेड़ का फरार 20 हजार का इनामी गिरफ्तार
 
                                एटा। थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, थाना मिरहची पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ की घटना में वाँछित चल रहे 20000 रुपए के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था व अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिह के कुशल नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा थाना मिरहची पर पंजीकृत मु0अ0सं0-120/2017 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) से संबंधित अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र अहवरन सिंह निवासी दत्तपुर थाना सकीट जनपद एटा को आज दिनांक 29.10.2024 को सिरसा टिप्पू नहर से बहादुरपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता - 1. अशोक कुमार पुत्र अहवरन सिंह निवासी दत्तपुर थाना सकीट जनपद एटा । *अभियुक्त अशोक का आपराधिक इतिहास - 1. मु0अ0सं0-133/14 धारा 147/148/452/307/323/504/506/427 भादवि थाना सकीट एटा 2. मु0अ0सं0-102/21 धारा 147/323 भादवि थाना सकीट एटा 3. मु 0अ0सं0-107/17 धारा 379/458 भादवि थाना मिरहची एटा 4. मु 0अ0सं0-120/17 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) थाना मिरहची एटा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            