अरे यार तुम कोई जज हो, ट्रेन में टिकट मांगने पर महिला ने टीटी को पीटा

अरे यार तुम कोई जज हो, ट्रेन में टिकट मांगने पर महिला ने टीटी को पीटा

Sep 18, 2024 - 08:48
 0  420
अरे यार तुम कोई जज हो, ट्रेन में टिकट मांगने पर महिला ने टीटी को पीटा
Follow:

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक महिला वकील और टीटी की लड़ाई की छोटी-छोटी क्लिप वायरल हो रही हैं। दरअसल, जब टीटी ने इस महिला से टिकट मांगा तो महिला उसी से ही बदतमीजी करने लगी और तांडव करने लगी।

इस दौरान टीटी ने महिला के द्वारा की जा रही बदतमीजी के वीडियो बना लिए जो कि, अब वायरल हो रहे हैं। महिला ने यात्रियों के सामने इतना ज्यादा ताडंव काटा की जब टीटी ने पुलिस से उसकी शिकायत की तो महिला ने पुलिस के सामने ही गंदी-गंदी गालियां देते हुए टीटी की पिटाई कर दी।

ये घटना सीमांचल एक्सप्रेस की बताई जा रही है। ये घटना उस वक्त घटि जब आरोपी महिला दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से बिहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस (12487/12488) में यात्रा कर रही थी। महिला AC कोच में बिना टिकट के यात्रा कर रही थी। इस पर टीटी ने जब उससे टिकट मांगा तो उसने टीटी पर ही आरोप लगा दिया और कहा कि, उसका टिकट उसी ने फाड़ दिया है इसलिए नहीं दिखा सकती है।

इतना ही नहीं जब महिला से उसका नाम पूछा गया तो वो उल्टा टीटी पर ही चढ़ गई है बोलने लगी अरे यार तुम जाज हो क्या? महिला ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन टीटी से इधर-उधर के सवाल करने लगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला काफी चिल्ला रही है। महिली टीटी को कोर्ट में घसीटने की भी धमकी दे रही है।