UP CM: यूपी में योगी ने आम लोगों को शिकायत करने को फोन नम्बर किया जारी, होगी योगी से बात

UP CM: यूपी में योगी ने आम लोगों को शिकायत करने को फोन नम्बर किया जारी, होगी योगी से बात

Sep 2, 2024 - 19:21
 0  30
UP CM: यूपी में योगी ने आम लोगों को शिकायत करने को फोन नम्बर किया जारी, होगी योगी से बात
Follow:

How to Contact UP CM: यूपी में बड़े-बड़े माफिया और गुंडों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने वाले CM योगी आदित्यनाथ अब आम लोगों की परेशानियों को सीधे सुनेंगे और वो भी एक फोन कॉल पर।

अब CM के इस नंबर पर कॉल करके आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दफ्तर से कनेक्ट हो जाएंगे। वो आपसे बात करेंगे। आपकी सभी शिकायतें और परेशानियां जानेंगे और लगे हाथ उनका समाधान भी कर देंगे...तो देरी किस बात की। अभी उठाइए फोन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करें फरियाद।

अगर यूपी में हैं और आपको किसी तरह की कोई भी दिक्कत हो रही है तो अब सभी परेशानियों का हल निकलेगा। अब आपको दर-दर भटकने की जरूरत नहीं होगी, न अपनी बात सीएम तक पहुंचाने के लिए दूसरे अफसरों की मिन्नतें करनी पड़ेंगी। अब आप सिर्फ एक नंबर 522-2239296, 2236167, 2236119 डायल करें और पाएं समाधान।

किसी भी समस्या के लिए यहां डायल करें What is the number of CM helpline in UP: अब परेशानी कैसी भी हो, चाहे पानी (Water Crisis) को लेकर, हो या बिजली (Electricity) को लेकर, रोड की खराबी (Potholes or water Logging) को लेकर हो। अब अपनी हर बात, अपनी हर समस्या के लिए 522-2239296, 2236167, 2236119 नंबर पर कॉल कर सकते हैं, यहां आपकी बातों को सुना भी जाएगा और उसका समाधान भी निकाला जाएगा।

इसके अलावा अगर आपको लगता है कि आपकी बात को नहीं सुना जा रहा है। आपकी समस्या का पर्याप्त हल आपको नहीं मिल पा रहा है। या आप अपनी परेशानी के हल से संतुष्ट नहीं हैं तो आप अपने सीएम से जाकर मिल भी सकते हैं। इसके लिए आपको उनके ऑफिस पर जाना होगा। जिसका पता है लाल बहादुर शास्त्री भवन, लखनऊ-226001 किसी भी परेशानी के लिए करें ईमेल UP CM Email ID: आप चाहे तो अपनी समस्या के लिए अपने सीएम को ईमेल भी कर सकते हैं, और अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। ईमेल के लिए आपको cm-secretariat-bih@gov.in पर ऑनलाइन अपनी समस्या लिखकर भेजनी होगी।

ये हैं जरूरी डिटेल्स राज्य उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ फोन नबंर 522-2239296, 2236167, 2236119 पता लाल बहादुर शास्त्री भवन, लखनऊ-226001 ईमेल cmup@nic.in हर समस्या का होगा हल अब आपकी किसी भी समस्या का हल तुरंत मिलेगा। अब आप खुद डायरेक्ट अपनी किसी भी समस्या का निदान पा सकते हैं। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर कार्यालय पर जाकर अपनी बात भी रख सकते हैं।