Kasganj news अमांपुर श्रीमती निर्मला देवी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की 76 वी वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास से मनायी।

Aug 15, 2023 - 18:44
Aug 15, 2023 - 19:23
 0  64
Kasganj news अमांपुर श्रीमती निर्मला देवी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की 76 वी वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास से मनायी।
Follow:

अमांपुर श्रीमती निर्मला देवी इंटर कॉलेज शास्त्री नगर अमांपुर ने स्वतंत्रता दिवस की 76 वी वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास से मनायी।

 कासगंज/अमांपुर स्वतंत्रता दिवस वे उपलक्ष्य में श्रीमती निर्मला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण कराकर राष्ट्रीय गान कराकर स्कूल के छात्र/छात्रों ने अध्यापकों के साथ प्रभातफेरी विद्यालय से निकल कर बारहद्वारी ,ददवारा होती हुई वापस विद्यालय पहुँची ।

स्वतंत्रता दिवस की प्रथम वेला में श्रीमती निर्मला देवी इंटर कॉलेज शास्त्री नगर अमांपुर के प्रांगण मे छात्र-छात्राओं चढ़ भाग लिया व बच्चों को शांति भाईचारे का बोध कराया व वीर जवानों की याद दिलाई।

भाग लेने वाली छात्र छात्राओं में कु0 लक्ष्मी,नेहा,शिक्षा गौतम, रजनी,संजना, चारु आदि मौके पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार, सहायक अध्यापक कुलदीप सिंह ,रोहतास ,वीरेंद्र सिंह ,वीरेश कुमार गुप्ता ,सुमन मैडम , सोनम मैडम, हीरा मैडम, नीलम मैडम,नाजिया मैडम,ध्वजारोहण में शामिल रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो