एंटीक्रप्शन का सदस्य बताने बाला फर्जी युवक पुलिस ने पकड़ा

Jul 31, 2024 - 12:19
 0  19
एंटीक्रप्शन का सदस्य बताने बाला फर्जी युवक पुलिस ने पकड़ा
Follow:

Farrukhabad News : एक यूवक ने नायव तहसीलदार को फोन किया और अपने आपको बताया कि मै एंटीक्रप्शन टीम से बोल रहा हूँ। जिस पर उन्होंने उसे अपने कार्यालय तहसील मे बुलाया उनकी आपसी बात चीत होने के बाद वह उसे एसडीएम कार्यालय ले गये।

जहां एसडीएम व नायव तहसीलदार ने उसकी बातों को समझा और उसे नशे मे पाया। जिस पर उसने कहा कि मेरे यहाँ और भी सदस्य है और मै लखनऊ टीम से हूँ।

 एसडीएम को शक होने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस बुलाकर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उधर एसडीएम ने बताया कि उसका दिमांग असंतोष जनक लग रहा था पुलिस पूछताछ कर रही है।