पति था विदेश में पत्नी ने करली मौसी के लड़के से शादी, पति आया वापिस तो पोल से बांधकर ...

पति था विदेश में पत्नी ने करली मौसी के लड़के से शादी, पति आया वापिस तो पोल से बांधकर ...

Jul 27, 2024 - 07:25
 0  512
पति था विदेश में पत्नी ने करली मौसी के लड़के से शादी, पति आया वापिस तो पोल से बांधकर ...
Follow:

बिहार के मधुबनी में एक महिला ने अपने देवर से शादी कर ली. उसका पति बीते करीब 10 साल से विदेश में रहता था। पूरा मामला खुटौना थाना क्षेत्र के एकहथा गांव का है।

सबसे बड़ी बात है कि जब पीड़ित युवक आफताब (32 साल) गांव पहुंचा और पत्नी से निकाह को लेकर सवाल किया तो खंभे से बांधकर उसकी ही पिटाई कर दी गई। घटना बीते शनिवार (20 जुलाई) की है, लेकिन वीडियो अब जाकर वायरल हुआ तो मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई।

युवक को खुटौना पीएससी में भर्ती कराया गया. घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए मधुबनी लाया गया. घायल युवक आफताब की शादी 2014 में यासमीन के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद वह कमाने के लिए विदेश चला गया था। इस पूरे मामले में आफताब ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।

इस बीच मौसेरे भाई और यासमीन के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया होगा. 2023 में पत्नी ने दिलशाद से निकाह कर लिया। इस बात की जानकारी युवक को तब लगी जब वह विदेश से गांव पहुंचा. युवक ने पत्नी को लेकर सवाल किया तो घर के लोगों ने कहा कि यासमीन उसके मौसेरे भाई दिलशाद के साथ शादी कर चली गई है।

आफताब ने कहा कि इस बात को लेकर वह काजी के पास गया. बिना तलाक दिए शादी को लेकर सवाल किया. इसी दौरान दिलशाद और उसके रिश्तेदार पहुंचे. गाली-गलौज हो गई। इस बीच आफताब को लोगों ने पकड़ लिया और पोल से बांधकर पिटाई कर दी।

 उसके शरीर पर जख्म के काफी निशान मिले हैं. लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया जो वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले में शिकायत को लेकर पुलिस की ओर से बयान नहीं आया है।