Etah News : एक SHO तीन दरोगा 8 कांस्टेबल ने 25 हजार का इनामिया तमंचा सहित पकड़ा

Etah News : एक SHO तीन दरोगा 8 कांस्टेबल ने 25 हजार का इनामिया तमंचा सहित पकड़ा

Jun 22, 2024 - 20:52
 0  320
Etah News : एक SHO तीन दरोगा 8 कांस्टेबल ने 25 हजार का इनामिया तमंचा सहित पकड़ा
Follow:

एटा ।थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम को मिली सफलता, हत्या के प्रयास की घटना में वांछित 25000 रु0 के ईनामिया अभियुक्त एक अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस (12 बोर) सहित गिरफ्तार।

घटना का विवरण - दिनांक 12.04.2024 को वादी किशोर कुमार सिंह पुत्र श्री कीर्ति भानु सिंह निवासी मेहता पार्क कोतवाली नगर एटा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि अभियुक्त शेखर यादव पुत्र स्व पोखपाल निवासी पथवारी मंदिर ठंडी सड़क थाना कोतवाली नगर एटा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ एकत्रित होकर वादी के साथ गाली गलौज तथा जान से मारने की नीयत से लाठी,डंडो और लोहे की रौड से वार कर जान से मारने की धमकी दी। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0स0-167/24 धारा 147,148,149,323,325,307,336,504,506 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

गिरफ़्तारी का विवरण- आज दिनांक 22/06/2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं जनपदीय स्वाट टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे 25000 के इनामिया अभियुक्त को एक अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर सहित, समय करीब 08:55 बजे सहावर रोड पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता 1.शेखर यादव पुत्र स्वर्गीय पोखपाल यादव निवासी पथवारी मंदिर ठंडी सड़क थाना कोतवाली नगर एटा

1. निरीक्षक अपराध वेगराम सिंह कोतवाली नगर एटा 2. Si अश्वनी शर्मा कोतवाली नगर एटा 3. Si एस0 के0 निगम प्रभारी स्वाट टीम 4. Si नितिन चौधरी प्रभारी सर्विलांस सेल 5. का0 जितेंद्र राघव सर्विलांस सेल 6. है0का0 विष्णु शर्मा स्वाट टीम 7. है0का0 रियाज़ खान स्वाट टीम 8. का0 सीशपाल स्वाट टीम 9. का0 उमंग चौधरी स्वाट टीम 10. का0 जयवीर सिंह 11. का0 सतेन्द्र कुमार 12. का0 अंकुर मलिक