Kasganj थाना अमांपुर में दलालों के द्वारा सुनी जाती है फरियाद।

Jun 14, 2024 - 17:11
Jun 14, 2024 - 21:03
 0  331
Kasganj थाना अमांपुर में दलालों के द्वारा सुनी जाती है फरियाद।
Follow:

थाना अमांपुर में दलालों के द्वारा सुनी जाती है फरियाद, कोतवाल अमांपुर ने थाना छोड़ा दलालों के भरोसे।

 जनपद कासगंज के थाना अमांपुर में फरियादियों की शिकायत नहीं सुनी जाती वायरल वीडियो में फरियादी की शिकायत सुनने की पुलिस को नहीं फुर्सत, वायरल वीडियो में दलाल दिखाता है रॉब मिलती है थाने में कुर्सी, दलाल हाथ मे एप्पलीकेशन लेकर कर लेता है मोलभाव, थाना अमांपुर बना अवैध धन्धों का अड्डा, जिम्मेदार दे रहें है अवैध धंधे वाले कोतवाल हरिभान सिंह को सह, लगातार शिकायतों के बाद भी कोतवाल पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही। अगर थाने का सीसीटीवी फुटेज देखा जाए तो दलाल सुबह 10 बजे रोज टाइम से आ जाता है थाने में और पूरे दिन करता है दलाली

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो